Sunday, December 22, 2024

जिनके आधार बने, उनकी लाइन लिस्टिंग कर डोर टू डोर जाकर बनाये आयुष्मान कार्ड पीएम जनमन की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

Spread the love

श्योपुर, 02 /9/ 2024
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पीएम जनमन योजना की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि ऐसे सहरिया हितग्राही जिनके आधार कार्ड बने हुए है, उनकी पंचायतवार, ग्रामवार लाइन लिस्टिंग कर घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जाये। यह कार्य आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता, जीआरएस एवं पंचायत सचिव द्वारा किया जायेगा। इसके लिए नोडल अधिकारी ग्राम के बस्ती एवं जनसंख्या के आधार पर कार्य विभाजन तय करेंगे। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र के सीएचओ अपने रूटीन अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जारी रखेंगे।
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि पीएम जनमन योजना के तहत आयुष्मान एवं आधार कार्ड बनाने तथा आधार अपडेशन का कार्य 30 सितंबर तक शत प्रतिशत कव्हरेज के साथ पूर्ण किया जाना है। उन्होने कहा कि जिन लोगों के आधार कार्ड बन चुके है या पूर्व से बने हुए है, उनके आयुष्मान कार्ड डोर टू डोर जाकर बनाये जायेगे। इसी दौरान शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चो के आधार कार्ड भी बनाये जायेंगे। जिन लोगों को नवीन आधार कार्ड बनाये जाने है, अथवा अपडेशन होना है, उन्हें आधार कैम्प में लाकर आधार बनाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि आधार ऑपरेटर समय पर कैम्प में पहुंचे तथा आवश्यकतानुसार रात्रि विश्राम कर आधार बनाने की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे। उन्होने कहा कि आयुष्मान से शेष रहे लोगों को तीन श्रेणियों में बांटकर प्रक्रिया पूर्ण की जाये। पहली जिनके आधार नही बने है, दूसरी आधार बने है पर अपडेट नही है और तीसरी आधार बने है, अपडेशन भी है लेकिन आयुष्मान नही बने है, इसके तहत जिनके आधार बने है, उनके घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जाये तथा जिनके आधार नही बने है या अपडेशन होना है, उनके आधार अपडेशन और बनाने की कार्यवाही आधार शिविर के माध्यम से की जायें, , उसके बाद आयुष्मान कार्ड बनाये जायें। 

बैठक में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  एलआर मीणा, जिला योजना अधिकारी डॉ सुनील चौहान, डीपीओ महिला बाल विकास  ओपी पाण्डेय, सीईओ जनपद श्योपुर  एसएस भटनागर, विजयपुर  आफिसर सिंह गुर्जर, उप संचालक कृषि  पी गुजरे, सहायक संचालक  रिशु सुमन एवं  यश जैन सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news