Thursday, December 19, 2024

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु कार्यवाही जारी स्वास्थ्य लाभ होने के बाद जिला अस्पताल से 38 मरीज डिस्चार्ज

Spread the love

श्योपुर, 26 अगस्त 2024
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमें बीमारियों की रोकथाम के लिए सतत् रूप से कार्य कर रही है। सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत ने बताया कि ओछापुरा के पाहडी का सहराना में आज डॉं. पी.के. शर्मा संभागीय संयुक्त संचालक ग्वालियर के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ निरीक्षण किया गया आज कोई भी उल्टी- दस्त का नया मरीज नही मिला है। उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालय श्योपुर से अभी तक 38 मरीजो को स्वास्थ्य लाभ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा 05 मरीज जनरल वार्ड में एवं 03 मरीजा आई.सी.यू. में उपचारित है उक्त सभी मरीजो के स्वास्थ्य में सुधार है।
इसी प्रकार आमली के सहराना में स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें कुल 16 मरीज पाये गये जिसमें उल्ट-दस्त के 02 मरीज, बुखार के 04 मरीज, सर्दी जुखाम 09 एवं अन्य बिमारी का 01 मरीज पाया गया उक्त मरीजो को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आवश्यक औषधियां एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर उपचारित किया गया ।
ग्राम पचनाया का बीसा का सहराना में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया तथा उक्त सर्वे में कुल 28 मरीज पाये गये जिसमें उल्टी-दस्त के 11 मरीज, बुखार के 05 मरीज एवं अन्य बीमारी के 12 मरीज पाये गये टीम के द्वारा उक्त सभी मरीजो का प्राथमिक उपचार किया गया है तथा जल स्त्रोतो के सैम्पल लिये गये है तथा पेयजल स्त्रोतो के क्लोरीनिकेशन की कार्यवाही की गई है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news