श्योपुर, 12 -8- 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व सभी नागरिक उमंग, उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाये, इस राष्ट्रीय पर्व में सभी नागरिक अपने-अपने स्तर पर भागीदारी करते हुए राष्ट्रीयता का उत्सव मनाये तथा अपने-अपने घरो पर सम्मान के साथ तिरंगा फहराये। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, तिरंगा यात्रा 13 अगस्त को सुबह 8 बजे गांधी पार्क से शुरू होगी।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं एवं समाजो के प्रतिनिधियों से अपील की कि आजादी के उत्सव को उमंग और उत्साह के साथ मनाये जाने के लिए सभी नागरिकों को भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सभी लोग अपने-अपने घरो में राष्ट्रीय ध्वज फहराये, यह ध्वज हमारी अस्मिता, स्वाभीमान और राष्ट्रीयता का प्रतीक है। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त को आयोजित तिरंगा यात्रा में सकल समाज की भागीदारी की अपेक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त पर सभी अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये। उन्होने बताया कि तिरंगा यात्रा का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रो में भी किया जा रहा है, इसके साथ ही वीरपुर, कराहल, विजयपुर, बडौदा तहसील एवं नगर पंचायत मुख्यालयों पर भी 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान आजादी के अमृत महोत्सव पर लगाये गये शिलापटल पर पुष्पाजंलि अर्पित की जायेगी। इसके साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलो में प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाडियों को सम्मानित भी किया जायेगा।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों विभिन्न समाज एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये तथा उपयोगी सुझाव दिये गये।
तिरंगा यात्रा का रूट निर्धारित
तिरंगा यात्रा 13 अगस्त को सुबह 8 बजे गांधी पार्क से शुरू होगी। तिरंगा यात्रा गांधी पार्क से मैन चौराहा, टोडी गणेश बाजार, पुल दरवाजा, पटेल चौक, जय स्तभ चौक होते हुए वापस गांधी पार्क गुलम्बर पहुंचेगी तथा रैली का समापन होगा। इस रैली में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों, छात्रावासों के विद्यार्थी, खिलाडी, स्काउट एवं गाइड दल, बैंड तथा गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि शामिल रहेगे।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया एवं कैलाश नारायण गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, महात्मा गांधी सेवा आश्रम से जय सिंह जादौन, दिनेश दुबोलिया, सत्यनारायण यादव, कैलाश पाराशर, आदित्य चौहान, अंजुमन सदर शब्बीर नागौरी, वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष असद उल्ला कुरैशी, विश्व हिन्दु परिषद की प्रांत संयोजक श्रीमती अनीता सिकरवार, रामप्रसाद पारेता, मोहम्मद चीनी कुरैशी, पुजारी संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, युनिस अली दाउदी, मोहम्मद कलीमुद्दीन, पार्षदगण खालिफ फारूकी, विष्णु पाराशर, जुगुल किशोर मेहरा, सुमेर सिंह, पार्षद प्रतिनिधि दीपचंद रेगर, महावीर वाल्मिकी, स्काउट गाइड से ओपी सिकरवार, सेंट पायस स्कूल से रोहितपाल, विष्णु कुमार गर्ग, राधे जांगिड, इमदाद कुरैशी सहित विभिन्न समाजो के अध्यक्ष, विभिन्न सामाजिक संस्थाओ एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।