श्योपुर, 21 -7-2024
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पीएम एक्सीलेंस कॉलेज श्योपुर के सभागृह में शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय इंदौर में आयोजित कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण भी संपन्न हुआ।
प्रभारी प्राचार्य पीएम एक्सीलेंस कॉलेज डॉ ओपी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद कैलाश पाराशर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। इसके अलावा सहायक संचालक शिक्षा सुश्री मधु शर्मा एवं रिटायर्ड शिक्षक मोतीलाल रेगर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना साथ की गई।
गुरु वंदना के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शैक्षिक वर्ग का विद्यार्थियों द्वारा पुष्प अर्पण के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षाविद कैलाश पाराशर द्वारा गुरु शिष्य परंपरा एवं भारतीय परंपरा में गुरु शिष्य के संबंधों की महत्वता पर व्याख्यान दिया गया। उन्होंने वीर शिवाजी एवं स्वामी विवेकानंद का प्रेरक उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि गुरु का महत्व हर युग में शिष्यों के लिए उल्लेखनीय रहा है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित स्कूल शिक्षा विभाग की सहायक संचालक सुश्री मधु शर्मा ने शिक्षा में नैतिकता, नैतिक शिक्षा और वर्तमान शिक्षा प्रणाली में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में द्वितीय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रिटायर्ड शिक्षक मोतीलाल रेगर ने गुरु पूर्णिमा के महत्व, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर वक्तव्य दिया। प्राचार्य आदर्श कन्या महाविद्यालय प्रो अरविन्द दोहरे ने गुरु कि महत्ता पर प्रकाश डाला एवं गुरु गोविन्द दोउ खडे से विद्यार्थियों क़ो सीख लेते हुए जीवन मे सफलता के लिए गुरुओं के बताए रास्ते पर चलने तथा सफलता के लिए कर्तव्य पालन पर बल दिया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. रमेश भारद्वाज द्वारा विद्यार्थियों को बताया कि संघर्ष से हर्ष मिलता है जिससे हम जीवन के उत्कृष्टता की ओर आगे बढ़ते हैं। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा चौकसे द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. लोकेंद्र सिंह जाट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस. एन. शर्मा एवं आदर्श कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरविंद दोहरे, प्रो.प्रकाश अहिरवार डॉ.वीरेंद्र धाकड़ प्रो. आसिफ कुरेशी, डॉ. विनीत डाबर, डॉ. वीरेंद्र रजक, प्रो निशा वर्मा, प्रोफेसर अभिलाषा मरावी, डॉ शैलेश मौर्य, प्रो खैमराज आर्य, प्रो वेदांकी, प्रो कविता, प्रो श्यामलाल वामनिया, दत्तपाल सिंह भवर, योगेश बाथम एवं डा राधा बडोले तथा महेश कुशवाह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा उपस्थित गुरुजनों का तिलक लगाकर ओर पुष्पों द्वारा पूजन किया गया।
जिले के सभी कॉलेजो में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये, इस दौरान मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का शासकीय महाविद्यालय, विजयपुर, ढोढर, कराहल, बड़ोदा महाविद्यालय में गुरू पूर्णिमा उत्सव आयोजित कर एक पेड मॉ के नाम अंतर्गत पौधरोपण भी किया गया। इसके साथ ही श्योपुर जिले की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।
बडौदा महाविद्यालय में गुरू पूर्णिमा उत्सव आयोजित कर
एक पेड मॉ के नाम अंतर्गत पौधरोपण भी किया
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बडौदा में गुरू पूर्णिमा उत्सव का आयोजन कर गुरूजनो का सम्मान किया गया। इस अवसर पर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा विद्यावन महोत्सव अंतर्गत एक पेड मॉ नाम पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ भी हुआ। सेवा निवृत्त शिक्षक भवानी शंकर मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित गुरू पूर्णिमा उत्सव एवं सम्मान समरोह में पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष बडौदा डॉ गोपाल आचार्य, नगरपरिषद अध्यक्ष बडौदा के प्रतिनिधि श्री राजू सुमन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर आरआर मुवेल द्वारा गुरू शिष्य परम्परा पर प्रकाश डाला गया तथा मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों को शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों एवं गुरूजनो को तिलक लगाकर पुष्पाहारो के साथ सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा भारत की एतिहासिक परम्पराओ, गुरू शिष्य संबंध के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को गौरवशाली इतिहास की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यावन महोत्सव अंतर्गत एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर देवेश सिरोठिया ने तथा आभार प्रोफेसर कल्याण सिंह कुशवाह द्वारा व्यक्त किया गया
कन्या शिक्षा परिसर ढेगदा में मना गुरू पूर्णिमा उत्सव
आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर ढेगदा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरू पूर्णिमा उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियो द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवल एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओ द्वारा अतिथियों एवं समस्त गुरूजनो को पुष्पगुच्छ एवं कलम भेंटकर गुरूओ के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में गुरू की महिमा, गुरू शिष्य परम्परा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन संजय बालोठिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में स्टॉफ कौशल शर्मा, प्रभाष कुमार झा, पंकज मथुरिया, रवि कलावत, श्रीमती अर्पणा कौरव, श्रीमती रूबी बंसल, श्रीमती शबाना कुरैशी तथा अधीक्षिका श्रीमती संतोष गौतम उपस्थित थी।
प्राचार्य राजकुमार कंसल की अध्यक्षता में आयोजित गुरू पूर्णिमा उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला समन्वयक कान्हा शांतिवनम हैदराबाद हार्टफुलनेस संस्था से रामप्रसाद पारेता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता विद्यासागर गौतम उपस्थित थे।