Wednesday, December 18, 2024

खाद की आपूर्ति बनाये रखे, एनपीके के लिए प्रेरित करें कलेक्टर की अध्यक्षता में उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा बैठक आयोजित

Spread the love

श्योपुर, 04 /7/2024
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि खाद की आपूर्ति सतत् रूप से बनाये रखी जायें। मांग के अनुसार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जायें। उन्होने कहा कि किसानों को डीएपी के स्थान पर एनपीके खाद के लिए प्रेरित किया जायें तथा पंचायत स्तर पर आरएईओ के माध्यम से किसानों को जानकारी प्रदान की जायें।
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि मार्कफेड द्वारा श्योपुर, बडौदा, वीरपुर एवं विजयपुर में कैश काउंटर बनाये गये है, उन्होने निर्देश दिये कि श्योपुर में कैश कांउटर की संख्या बढाई जायें। प्रायवेट उर्वरक विक्रेताओं को 30 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत एनपीके उपलब्ध कराने के लिए उनके माध्यम से पत्र लिखा जायें। वर्तमान में 70 प्रतिशत उर्वरक सरकारी एवं सहकारी संस्थाओं को तथा 30 प्रतिशत निजी क्षेत्र को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि वर्तमान में 19 हजार मैट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता है तथा पूरे सीजन 21 हजार मैट्रिक टन की आवश्यकता को देखते हुए 10 प्रतिशत बढे हुए रकबे के साथ यूरिया का आंकलन कर डिमांड भेजी जायें।
इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि वर्तमान में 19 हजार 335 मैट्रिक टन यूरिया का भण्डारण था, जिसमें से 8 हजार 13 का वितरण किया गया है तथा शेष 11 हजार 322 मैट्रिक टन शेष है। डीएपी का भण्डारण 5 हजार 389 मैट्रिक टन में से 4 हजार 379 का वितरण किया गया है तथा 781 मैट्रिक टन डीएपी शेष है। इसी प्रकार 1711 मैट्रिक टन एनपीके का वितरण किया गया है और अभी 1678 मैट्रिक टन शेष है। एसएसपी का 1862 मैट्रिक टन वितरण किया गया है एवं 1666 मैट्रिक टन शेष है।
मार्कफेड के अधिकारियो ने जानकारी दी कि 10 से 12 जुलाई के बीच शिवपुरी में उर्वरक की रेक लगने वाली है। जिसमें श्योपुर जिले को लगभग 500 मैट्रिक टन एनपीके उर्वरक प्राप्त होगा।

बैठक में अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम  मनोज गढवाल, कराहल  उदयवीर सिंह सिकरवार, विजयपुर  बीएस श्रीवास्तव, प्रभारी उप संचालक कृषि  जीके पचौरी, एआरसीएस धु्रव कुमार झारिया, कॉपरेटिव नोडल दिनेश गुप्ता,  अरूण शाक्य सहित मार्कफेड के अधिकारी एवं प्रायवेट उर्वरक विक्रेता उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news