Saturday, December 21, 2024

सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम कार्य में बाधा पहुंचाने पर एफआईआर दर्ज

Spread the love

श्योपुर, 22 -6-2024
नगरपालिका श्योपुर के अमले द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विक्रय को प्रतिबंधित करने हेतु की जा रही कार्यवाही के दौरान कार्य में बाधा पहुंचाने तथा नगरपालिका अमले के साथ अभद्रता करने के मामले में पुलिस कोतवाली श्योपुर में संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर नगरपालिका अमले द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विक्रय को प्रतिबंधित करने हेतु कार्यवाही की जा रही थी, नगरपालिका की टीम मुख्य बाजार से होकर पुल दरवाजा के पास पहुंची तभी अग्रवाल डिस्पोजल के संचालक द्वारा नगरपालिका के अमले के साथ अभद्रता की गई तथा जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई, इस मामले में अग्रवाल डिस्पोजल के संचालक के विरूद्ध धारा 341, 353, 294, 506बी के तहत अपराध क्र. 284/24 दर्ज किया गया है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news