ग्वालियर में दिल दहलाने वाला एक दर्दनाक हादसा हुआ है। तीन मंजिला मकान में आग लगने घर के अंदर सो रहे पिता और दो बेटियों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। आग की सूचना पर पहुंची फायर बिर्गेड की गाड़ियों ने कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और एसडीआरएफ की टीम ने मशीन की मदद से दीवार और गेट तोड़कर तीनों के शवों को बाहर निकाला। तीन मंजिला मकान में दुकान और गोदाम ड्राई फ्रूट का बना रखा था। वही आग लगने का कारण अभी शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। वहीं पुलिस इस हादसे को लेकर जांच में जुट गई है।
दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में रहने वाले विजय उर्फ बंटी अग्रवाल अपनी पत्नी राधिका, बेटा अंश और दो बेटियां यीशु और मिनी के साथ रहते है। विजय ने अपने घर के अंदर श्री हरि कृपा ड्राई फ्रूट के नाम से पहले माले में दुकान खोल रखी थी और दूसरे माले पर ड्राई फ्रूट का गोदाम बना रखा था तीसरे माले पर वहां अपने परिवार के साथ रहते है। विजय की पत्नी राधिका अपने ससुराल बेटे अंश के साथ मुरैना गई हुई थी घर पर विजय और उनकी दोनों बेटियां थी। घर पर मौजूद पिता और बेटियों ने खाना खाने के बाद सोने चले गए थे लेकिन बुधवार गुरुवार की दरमियानी आज रात 1 बजे उनके घर में अचानक आग लग गई आग ने धीरे-धीरे इतना बड़ा विकराल रूप ले लिया कि तीनों मंजिलों में आग लपटे फैल गई। घर के बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता नीचे से था जहां पहले से ही आग फैली हुई थी और इस वजह से विजय और उनकी दोनों बेटियां बाहर नहीं निकल सकी। वही एक रास्ता पीछे से निकलने का था वहां उन्होंने अलमारी लगा रखी थी। जिस वजह से तीनों आग की चपेट में आने से जिंदा जल गए। आसपास के पड़ोसियों ने आग की लपटों को देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग को दी। आग की खबर लगते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी। तभी पुलिस ने एसडीआरएफ और एयरफोर्स को भी मदद के लिए मौके पर बुलाया। एसडीआरएफ की 13 सदस्य टीम ने दूसरे माले की दीवार को मशीन से तोड़ा जिसमें अंदर जिंदा जले विजय को बाहर निकाला। तभी तीसरी मंजिल के दरवाजा तोड़कर अलमारी को हटाया और दोनों बेटियों को भी बाहर निकाल कर तीनों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीन मंजिल मकान में लगी आग पर 13 गाड़ी पानी फेंका गया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस आग में तीन लोग जिंदा तो जले ही साथ ही घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। मृतक विजय ने 2 महीने पहले ही ड्राई फ्रूट के काम को अपने घर पर शुरू किया था। आग लगने का कारण अभी शॉर्ट सर्किट होना सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर इस हादसे को लेकर आग लगने के कारण का स्पष्ट पता करने के लिए जांच शुरू कर दी है।