श्योपुर, 13 -6- 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित रोगी कल्याण समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समिति के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओ के साथ ही अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सतत् प्रयास जारी रहेगे।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि जिला अस्पताल में रोगियों एवं उनके अटेंडरो के लिए सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं आरकेएस के माध्यम से विकसित की जायेगी। इसी क्रम में अस्पताल में 22 एसी और लगाये जा रहे है, उन्होने बताया कि 10 एसी पूर्व में लगा दिये गये है। रोगियों के अटेंडर के रात्रि विश्राम हेतु रैन बसेरे में निशुल्क व्यवस्था की गई है।
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि अस्पताल के विभिन्न वार्डो में 22 एसी और लगाये जायेगे, जिनमें एनआरसी, एसएनसीयू यूनिट, पीएनसी वार्ड, पोस्ट ऑफ वार्ड, ओपीडी, कैंसर यूनिट आदि शामिल है। इसी प्रकार जनरल, सर्जरी, मेटरनिटी, ओपीडी वेटिंग एरिया आदि में 10 पावर कूलर भी लगाये जायेगे। इसके अलावा जिला चिकित्सालय के आईसीयू दवाई भण्डार के लिए 350 लीटर क्षमता के दो फ्रिज, मरीजो एवं अटेंडरो को बैठने के लिए 30 नग थ्री सीटर चेयर, 20 विजिटर चेयर, आफिस एवं वार्डो के लिए 5 अलमारी, रोगियों एवं अटेंडरो को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने हेतु दो वाटरकूलर विद आरओ, पीडियाट्रिक आईसीयू में दो वेंटीलेटर खरीदने, 5 इनवेंटर तथा 5 टेबिल क्रय करने के लिए निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बैठक में अति आवश्यकता की स्थिति में रोगियो के लिए दवाई खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि एनक्यूएएस अंतर्गत प्राप्त राशि से स्टॉफ केटीन तथा लाउज एरिया बनाया जायेगा। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय के जनरल आईसीयू के सेंट्रल एसी को रिपयेर कराने हेतु 5 साल के लिए सीएमसी पर ले जाने का निर्णय भी लिया गया। जिला चिकित्सालय की ओपीडी में एक-एक भृत्य और वार्डवाय को आउटसोर्स के माध्यम से रखे जाने का निर्णय लिया गया। अस्पताल में 10 स्ट्रीट लाइट लगाये जाने के प्रस्ताव पर नगर पालिका के माध्यम से लाइट लगाये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में विधायक बाबू जण्डेल ने कहा कि अस्पताल परिसर में रोगियों के परिजनो के विश्राम के लिए पार्क तथा सार्वजनिक स्थल विकसित किया जाये। इसके लिए उनके द्वारा स्टीमेंट अनुसार विधायक निधि से राशि उपलब्ध कराई जायेगी। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग ने कहा कि अस्पताल में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नगरपालिका के माध्यम से कराई जायेगी।
इस अवसर पर विधायक श्योपुर बाबू जण्डेल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत, सिविल सर्जन डॉ दिलीप सिकरवार, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर सहित आदि सदस्य उपस्थित थे।