श्योपुर, 07 -6-2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ तहसीलदारो एवं नायब तहसीलदारो के प्रभार में परिर्वतन करते हुए प्रभारी तहसीलदार विजयपुर अर्जुन सिंह भदौरिया को श्योपुर तहसीलदार के पद कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार सीताराम वर्मा तहसीलदार बडौदा को तहसील कराहल में तहसीलदार के पद का दायित्व सौपा गया है। श्रीमती प्रेमलता पाल तहसीलदार श्योपुर को तहसीलदार वीरपुर, सिद्धार्थ गौतम प्रभारी तहसीलदार वीरपुर को तहसीलदार विजयपुर, रवीश भदौरिया प्रभारी तहसीलदार कराहल को नायब तहसीलदार वृत्त रघुनाथपुर, नरेन्द्र जैन नायब तहसीलदार वृत गोरस एवं पहेला को नायब तहसीलदार वृत अगरा के साथ ही वृत गसवानी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शैलेन्द्र देव सिंह सेंगर नायब तहसीलदार वृत अगरा को नायब तहसीलदार वृत प्रेमसर, नरेश रायपुरिया नायब तहसीलदार वृत गसवानी को नायब तहसीलदार वृत पहेला के साथ ही वृत गोरस का प्रभार दिया गया है। इसी प्रकार केके शर्मा नायब तहसीलदार वृत प्रेमसर को नायब तहसीलदार वृत मानपुर, श्रीमती मनीषा मिश्रा नायब तहसीलदार वृत पाण्डोला को तहसीलदार बडौदा, दर्शनलाल जाटव नायब तहसीलदार मानपुर को नायब तहसीलदार वृत पाण्डोला की जिम्मेदारी दी गई है।
BREAKING NEWS