श्योपुर, 05 -6- 2024
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री राकेश कुमार गुप्त की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान का प्रारंभ जिला न्यायालय श्योपुर के प्रांगण को हरा-भरा बनाने में किया गया।
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में न्यायाधीशगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के अधिकारी/कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण सभी के द्वारा पौधे रोपित कर उनकी रक्षा का सकल्प लिया गया। इस अवसर पर श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, द्वारा व्यक्त किया गया कि पौधों की देखरेख व पोषण भी एक बालक की ही तरह करना चाहिए, जिस प्रकार हम एक संतान का पालन पोषण करके उसे बड़ा करते है तब जाकर वह माता-पिता की सेवा करता है, उसी प्रकार जब एक पौधे को सींच कर वृक्ष बनाते है तो वह न केवल पर्यावरण के लिये बल्कि आने वाली कई पीड़ियों को फल एवं छाया देता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर की ओर से सभी पाठकों से अपील की गई कि वे इसे पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मानसून आने पर कम से कम 05 पौधे रोपित कर उनकी देखरेख अवश्य करें।
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री अरूण कुमार खरादी, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्रीमती बबीता होरा शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री अभिषेक मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर, लीगल एड डिफेंस काउसिल, श्योपुर के पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
BREAKING NEWS