श्योपुर, 24 2024
संकुल केन्द्र शा० उ०मा०वि० सहसराम में अतिथि शिक्षकों की संदिग्ध नियुक्ति तथा मानदेय भुगतान के प्रकरणों की जांच उपरांत प्रभारी प्राचार्य को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है
खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड श्योपुर द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन अनुसार प्रभारी संकुल प्राचार्य, शा० उ०मा०वि० सहसराम द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेंजो के परीक्षण उपरांत पाया गया कि उक्त अतिथि शिक्षकों को शाला प्रबंधन समिति द्वारा न तो रखा गया है एंव न ही उक्त अतिथि शिक्षकों द्वारा विद्यालय में अध्यापन कार्य कराया गया है। संस्था स्तर पर अतिथि शिक्षक के उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर भी नही है। इसके बावजूद संकुल स्तर से प्रभारी संकुल प्राचार्य श्री जगदीश वर्मा, (मूल पद शिक्षक) शा० उ०मा०वि० सहसराम द्वारा अधिकार क्षेत्र से बाहर जाते हुए नियम विरूद्ध तरीके से उक्त अतिथि शिक्षकों का वेतन तैयार कर आहरण संवितरण अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड विजयपुर को प्रेषित कर सम्बंधितों को नियम विरूद्ध भुगतान कराया जाना पाया गया। अतः ऐसी स्थिति में जांच प्रतिवेदन के आधार पर श्री जगदीश वर्मा, प्रभारी प्राचार्य (मूल पद शिक्षक) शा०उ०मा०वि० सहसराम को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड विजयपुर नियत किया गया है
BREAKING NEWS