श्योपुर, 22 -5- 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा शिकायत की जांच के संबंध में दिये गये निर्देशो के उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा विजयपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अगरा के पंचायत सचिव रामप्रकाश धाकड को फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के आरोप में प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही विभागीय जांच संस्थित कर सीईओ जनपद विजयपुर को जांचकर्ता अधिकारी तथा खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद विजयपुर को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। निलंबन अवधि में श्री धाकड का मुख्यालय जनपद पंचायत विजयपुर नियत किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार शिकायतकर्ता श्री हरिओम पुत्र श्री विद्याराम द्वारा शिकायत की गई थी कि सचिव ग्राम पंचायत अगरा द्वारा उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत फर्जी क्लेम की राशि लेने की कोशिश की गई है, सलंग्न दस्तावेज के अनुसार जीवित व्यक्ति श्री हरिओम का मृत्यु प्रमाण पत्र 03 अप्रैल 2024 को जारी किया गया। इस मामले में शिकायत प्राप्त होने के बाद कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा शिकायत टीएल पर दर्ज कर सीईओ जिला पंचायत को भेजी गई थी। इसी क्रम में प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए सीईओ जिला पंचायत द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गई है।
BREAKING NEWS