Monday, December 23, 2024

आपराधिक रिकार्ड वाले 10 आरोपी थानो में हाजरी देने के लिए पाबंद

Spread the love

श्योपुर, 19 -4- 2024
जिला मजिस्ट्रेट  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3(1)(क) एवं धारा 3(1)(ग) के प्रावधानो के अंतर्गत वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए आपराधिक एवं असामाजिक गतिविधियो को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जन साधारण के हित में आपराधिक रिकार्ड वाले 10 आरोपियों को संबंधित थानो में हाजरी देने के लिए पाबंद किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्यवाही की गई है। जिसके तहत आपराधिक रिकार्ड वाले इन 10 आरोपियों को आदेश दिनांक से प्रथम एक माह तक सप्ताह में दो बार तथा उसके पश्चात्वर्ती तीन माह की अवधि में सप्ताह में एक बार संबंधित थानो में अपनी हाजरी देनी होगी।
जारी आदेश के अनुसार श्यामसुन्दर उर्फ श्याम कौशिक पुत्र देवी प्रसाद कौशिक निवासी रेस्टहाउस के पास विजयपुर को थाना प्रभारी पुलिस थाना विजयपुर के समक्ष अपनी हाजरी दर्ज कराने के लिए पाबंद किया गया है। श्यामसुन्दर उर्फ श्याम कौशिक पर विभिन्न धाराओ के तहत 05 अपराध पंजीबद्ध है।
वकील रावत पुत्र भगवान लाल रावत निवासी किशोर का पुरा दाउदपुर थाना विजयपुर को थाना प्रभारी पुलिस थाना विजयपुर के समक्ष अपनी हाजरी दर्ज कराने के लिए पाबंद किया गया है। उक्त आरोपी पर विभिन्न धाराओ के तहत 05 अपराध पंजीबद्ध है।
लच्छी उर्फ लक्ष्मीनारायण पुत्र हरीकिशन कुशवाह निवासी कराहल थाना कराहल को थाना प्रभारी पुलिस थाना कराहल के समक्ष अपनी हाजरी दर्ज कराने के लिए पाबंद किया गया है। उक्त आरोपी पर विभिन्न धाराओ के तहत 06 अपराध पंजीबद्ध है।
मुरारी पुत्र चतरू मीणा निवासी शंकरपुर थाना मानपुर को थाना प्रभारी मानपुर के समक्ष अपनी हाजरी दर्ज कराने के लिए पाबंद किया गया है। उक्त आरोपी पर विभिन्न धाराओ के तहत 07 अपराध पंजीबद्ध है।
सुल्तान पुत्र भंवरलाल बंजारा निवासी शंकरपुर का टपरा थाना मानपुर को थाना प्रभारी मानपुर के समक्ष अपनी हाजरी दर्ज कराने के लिए पाबंद किया गया है। उक्त आरोपी पर विभिन्न धाराओ के तहत 04 अपराध पंजीबद्ध है।
गुलाब पुत्र चतरू बंजारा निवासी ग्राम रामबाडी थाना मानपुर को थाना प्रभारी मानपुर के समक्ष अपनी हाजरी दर्ज कराने के लिए पाबंद किया गया है। उक्त आरोपी पर विभिन्न धाराओ के तहत 06 अपराध पंजीबद्ध है।
दुल्लीचंद पुत्र रामस्वरूप नायक निवासी ग्राम रन्नौद थाना देहात श्योपुर को थाना प्रभारी देहात श्योपुर के समक्ष अपनी हाजरी दर्ज कराने के लिए पाबंद किया गया है। उक्त आरोपी पर विभिन्न धाराओ के तहत 03 अपराध पंजीबद्ध है।
विजय पुत्र प्रताप सिंह भदौरिया निवासी रघुनाथपुर थाना रघुनाथपुर को थाना प्रभारी रघुनाथपुर के समक्ष अपनी हाजरी दर्ज कराने के लिए पाबंद किया गया है। उक्त आरोपी पर विभिन्न धाराओ के तहत 04 अपराध पंजीबद्ध है।
अनिल उर्फ अन्ना पुत्र मंजेश शर्मा निवासी चार खंबा सहराना कराहल थाना कराहल को थाना प्रभारी कराहल के समक्ष अपनी हाजरी दर्ज कराने के लिए पाबंद किया गया है। उक्त आरोपी पर विभिन्न धाराओ के तहत 07 अपराध पंजीबद्ध है।
सत्यनारायण उर्फ सत्तू पुत्र ओकार मीणा निवासी गांधीनगर थाना देहात श्योपुर को थाना प्रभारी देहात श्योपुर के समक्ष अपनी हाजरी दर्ज कराने के लिए पाबंद किया गया है। उक्त आरोपी पर विभिन्न धाराओ के तहत 03 अपराध पंजीबद्ध है। 

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news