Monday, December 23, 2024

विशिष्ट संस्थाओं में लेटरल एन्ट्री प्रवेश के लिए स्कूल स्तर पर होगी परीक्षा 7 से 9 तक की कक्षाओ में मिलेगा प्रवेश, 10 जून परीक्षा की संभावित तिथि कक्षा 10 से 12 तक प्रवेश के लिए भी होगी प्रक्रिया

Spread the love

श्योपुर, 16 -4- 2024
आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्ट संस्थाओ में लेटरल एन्ट्री प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा 7 से 9 तक की कक्षाओ में रिक्त स्थानो पर प्रवेश दिया जायेगा। श्योपुर जिले में तीन विशिष्ट संस्थाएं है, जिनमें कन्या शिक्षा परिसर ढेगदा, आदर्श आवासीय विद्यालय ढेगदा तथा एकलव्य आदर्श विद्यालय कराहल शामिल है। परीक्षा की संभावित तिथि 10 जून है।
सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  एमपी पिपरैया ने बताया कि उक्त संस्थाओ की कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से संपन्न की जाती है। इसके अलावा कक्षा 7, कक्षा 8 एवं कक्षा 9 में रिक्त सीटो पर प्रवेश देने के लिए स्कूल स्तर पर लेटरल एन्ट्री प्रवेश हेतु परीक्षा आयोजित की जायेगी। यह प्रवेश परीक्षा तीन घंटे की होगी, जिसमें हिन्दी, इंग्लिस, गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान विषय पर आधारित 200 नंबर के 100 प्रश्न हल करना होगा। दिव्यांग विद्यार्थियो के लिए 30 मिनिट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। उक्त परीक्षा में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया संपन्न की जायेगी।
इसके अलावा 11वी क्लास में लेटरल एन्ट्री प्रवेश के लिए 10वी क्लास में प्राप्त अंक अथवा सीजीपीए को आधार बनाकर प्रवेश दिया जायेगा। इसके साथ ही कक्षा 10 और कक्षा 11 में रिक्त स्थानो पर लेटरल एन्ट्री प्रवेश के लिए प्राचार्य द्वारा दिशा-निर्देशो के अनुरूप निर्णय लिया जायेगा, जिसके तहत कन्या परिसर में कक्षा 9 और 10 में छात्रो का कुल नामांकन दो सेक्शन के लिए 140 से कम है तथा एकलव्य आदर्श विद्यालय में नामांकन 120 तथा आदर्श आवासीय विद्यालय में 70 से कम है। बच्चों को पिछली कक्षाओ यानी 9 अथवा 11 में 50 प्रतिशत अंक कम से कम प्राप्त हुए हो, इस आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा।
स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 10 जून है। इस तिथि में स्कूल समय में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, आवेदन लेने की प्रक्रिया विद्यालय में शुरू हो गई है, जो विद्यार्थी इन विद्यालयो में लेटरल एन्ट्री प्रवेश लेना चाहते है, वे अपने आवेदन किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय में प्रातः 11 बजे से सांय 04 बजे तक जमा करा सकते है। 

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news