श्योपुर, 01 -4- 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा श्रमायुक्त कार्यालय मप्र शासन इंदौर की अधिसूचना अनुसार दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों एवं श्रमिको के लिए 01 अपै्रल से 30 सितंबर तक की अवधि के लिए दैनिक वेतन एवं मासिक वेतन की दरे निर्धारित की गई है।
जारी आदेश के अनुसार 67 अनुसूचित नियोजन में मासिक एवं दैनिक वेतन की दरे 26 दिन के लिए परिर्वतनशील महगाई भत्ता शामिल कर दरो का निर्धारण किया गया है। इस अनुसार अकुशल श्रमिक को प्रतिमाह 11 हजार 800 रूपये प्रतिदिन 453 रूपये 85 पैसे, अर्द्धकुशल श्रमिक के लिए प्रतिमाह 12 हजार 796 प्रतिदिन 492 रूपये 15 पैसे, कुशल श्रमिक के लिए प्रतिमाह 14 हजार 519 प्रतिदिन 558 रूपये 42 पैसे तथा उच्च कुशल श्रमिक के लिए प्रतिमाह 16 हजार 144 रूपये प्रतिदिन 620 रूपये 92 पैसे निर्धारित किये गये है।
इसी प्रकार अनुसूचि क अनुसार विभिन्न शासकीय विभागो में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिको एवं कर्मचारियों के मासिक वेतन एवं दैनिक वेतन की दरे 30 दिन के मान से परिवर्तनशील महगाई भत्ते को शामिल कर निर्धारित की गई है। इसके अनुसार अकुशल श्रमिक को प्रतिमाह 11 हजार 800 रूपये प्रतिदिन 393 रूपये 33 पैसे, अर्द्धकुशल श्रमिक के लिए प्रतिमाह 12 हजार 796 प्रतिदिन 426 रूपये 53 पैसे, कुशल श्रमिक के लिए प्रतिमाह 14 हजार 519 प्रतिदिन 483 रूपये 97 पैसे तथा उच्च कुशल श्रमिक के लिए प्रतिमाह 16 हजार 144 रूपये प्रतिदिन 538 रूपये 13 पैसे निर्धारित किये गये है। निर्धारित दैनिक वेतन की दरे 30 दिन से विभाजित कर निर्धारित की गई है, इसलिए सभी कर्मचारियों एवं श्रमिको को वेतन सहित साप्ताहिक अवकाश देय होगा अर्थात मासिक वेतन मे से साप्ताहिक अवकाश के लिए कटोती नही की जायेगी। इसी प्रकार अकुशल कृषि श्रमिको के लिए प्रतिमाह 9 हजार 496 रूपये प्रतिदिन 316 रूपये 53 पैसे के मान से निर्धारण किया गया है। मजदूरी निर्धारण के पैसे तथा रूपयो के गुणांको को राउंडअप करके ही दैनिक एवं मासिक मजदूरी निर्धारित की जायेगी, 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे है तो उन्हें अगले उच्चतर रूपये में पूर्णाकिंत किया जायेगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड दिया जायेगा।