श्योपुर, 30 -3- 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा जिला उपार्जन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए गेहू चना एवं सरसों के उपार्जन कार्य की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई तथा उपार्जन के लिए निर्धारित केंद्रों पर विभिन्न व्यवस्थाओ के संबंध में निदेश दिए गए
मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी की गई रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन नीति के तहत श्योपुर जिले में गेहूं खरीदी के लिए 32 केन्द्र निर्धारित किये गये है। वेयरहाउस स्तर पर गेहू खरीदी के लिए 12 केंद्र बनाए गए है एलएसएस श्योपुर सहित गोहेड़ा आसीदा जलालपुरा ननावद उतनवाड विजरपुर जावदेश्वर दांतरदा तलावदा सोठवा एवम कराहल की संस्थाओं द्वारा वेयरहाउस स्तर पर खरीदी का कार्य किया जाएगा जबकि मंडी में खरीदी के लिए दो केंद्र बनाए गए है, एलएस एस विजयपुर तथा मार्केटिंग विजयपुर द्वारा विजयपुर मंडी में खरीदी कार्य किया जाएगा बाकी संस्थाएं अपने संस्था मुख्यालय पर उपार्जन कार्य करेगी चना एवं सरसों की खरीदी के लिए भी 11 केन्द्र निर्धारित किये गये है।चने एवम सरसो की खरीदी संस्थाओ दुआरा वेयहाउस स्तर पर किये जाने की व्यवस्थाएं निर्धारित की गई है।
बैठक में एसडीएम मनोज गरवाल श्योपुर, उदयवीर सिंह सिकरवार कराहल, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर सहित उपार्जन कार्य से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे