Thursday, December 19, 2024

रक्त की कमी के कारण किसी की मौत नहीं होने देंगे मुकेश हिरनीखेडा

Spread the love

 

रात्री में विधुत विभाग में कार्यरत मोंटी उर्फ मोनू ने ईमरजेंसी में अपना कार्य बिच में ही छोड़कर जिला अस्पताल पहुंचकर किया रक्तदान

आज श्योपुर जिला अस्पताल में भर्ती राजू प्रजापति निवासी कुम्हार मोहल्ला श्योपुर को ईमरजेंसी में दूर्लभ रक्त समुह की आवश्यकता थी

लेकिन परिवारजन सुबह से ही परेशान थे परिवारजनों ने बहुत कोशिश की लेकिन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था अलग अलग साथियों फोन मुझे आया जिसके बाद रक्तवीर साथियों का फोन काल आने के बाद सभी साथियो के सहयोग से रात्री में विधुत विभाग में कार्यरत मोंटी उर्फ मोनू ने ईमरजेंसी में अपना कार्य बिच में ही छोड़कर जिला अस्पताल पहुंचकर किया रक्तदान रक्तदान करने पर मोनू मीणा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान दिया गया एवं रक्तवीर सेवा संस्थान श्योपुर टीम की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार उपस्थित युवा समाजसेवी मुकेश हिरनीखेडा दीपक मीणा पट्टपडा पुरन जैदा विकास सोठवा गोलू सोठवा शिवराज अटेरिया आदि उपस्थित रहे

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news