रात्री में विधुत विभाग में कार्यरत मोंटी उर्फ मोनू ने ईमरजेंसी में अपना कार्य बिच में ही छोड़कर जिला अस्पताल पहुंचकर किया रक्तदान
आज श्योपुर जिला अस्पताल में भर्ती राजू प्रजापति निवासी कुम्हार मोहल्ला श्योपुर को ईमरजेंसी में दूर्लभ रक्त समुह की आवश्यकता थी
लेकिन परिवारजन सुबह से ही परेशान थे परिवारजनों ने बहुत कोशिश की लेकिन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था अलग अलग साथियों फोन मुझे आया जिसके बाद रक्तवीर साथियों का फोन काल आने के बाद सभी साथियो के सहयोग से रात्री में विधुत विभाग में कार्यरत मोंटी उर्फ मोनू ने ईमरजेंसी में अपना कार्य बिच में ही छोड़कर जिला अस्पताल पहुंचकर किया रक्तदान रक्तदान करने पर मोनू मीणा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान दिया गया एवं रक्तवीर सेवा संस्थान श्योपुर टीम की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार उपस्थित युवा समाजसेवी मुकेश हिरनीखेडा दीपक मीणा पट्टपडा पुरन जैदा विकास सोठवा गोलू सोठवा शिवराज अटेरिया आदि उपस्थित रहे