Monday, December 23, 2024

पीएम नरेंद्र मोदी का वीसी के माध्यम से संबोधन आज

Spread the love

स्वसहायता समूह की बहनोें की कार्यशाला ऑडिटोरियम में
श्योपुर, 05 मार्च 2024
प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी देश की स्वसहायता समूह की बहनों को आज 06 मार्च को वीसी के माध्यम से संबोधित करेंगे। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भिण्ड से इस कार्यशाला में जुडेंगे। इसी क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका ऑडिटोरियम शिवपुरी रोड श्योपुर पर प्रातः 10 बजे से किया गया है। आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा ऑडिटोरियम का अवलोकन किया गया।
मा. प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण बडी एलईडी के माध्यम से स्वसहायता समूहों की बहनो के प्रशिक्षण सह कार्यशाला के दौरान किया जायेगा। पीएम  मोदी जी प्रातः 11 बजे वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से समूह की बहनों को संबोधित करेंगे।
डीपीएम एनआरएलएम  सोहनकृष्ण मुदगल ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के अतिरिक्त विकासखण्ड कराहल एवं विजयपुर स्थित आजीविका केन्द्र भवन पर भी उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर सीएमओ  सतीश मटसेनिया, डीपीएम आजीविका मिशन  सोहनकृष्ण मुदगल, उप संचालक कृषि  पी गुजरे आदि अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news