दिनांक 21-1-2024
अयोध्या में सोमवार को जब श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा तब प्रदेश में भी उस पल को अविस्मरणीय बनाने के लिए उत्सव का वातावरण होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ‘मप्र की अयोध्या’ ओरछा में राम राजा के दर्शन के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को अपने संदेश में कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर आया है। इस क्षण को पूरे प्रदेश में दिवाली की तरह उत्सव का वातावरण बनाना है।
सभी प्रदेशवासी अपने घरों में प्रभुश्री राम का पूजन करें, द्वार पर राम ज्योति जलाएं। मैं भी ओरछा में इस क्षण का साक्षी बनूंगा। उन्होंने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों, विधायकों से भी अपने-अपने क्षेत्रों में रहने का आह्वान किया है। सीएम सुबह राजधानी स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में चल रहे अखंड रामायण पाठ के समापन पर उपस्थित रहेंगे।
डिप्टी सीएम शुक्ल रीवा में दीपोत्सव में शामिल होंगे
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सोमवार को रीवा में चिरहुलानाथ स्वामी मंदिर में आयोजित हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 7 बजे 21 हजार दीपोत्सव के बाद रात आठ बजे महाआरती और फिर भजन संध्या में उपस्थित रहेंगे।
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह जबलपुर के शंकराचार्य चौक पर आयोजित दोपहर 12 बजे आयोजित शंखनाद कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में 51
पंचायत मंत्री गोटेगांव-
नरसिंहपुर में करेंगे पूजन
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल सोमवार सुबह गोटेगांव (श्रीधाम) में नगर देवता ठाकुर देव मंदिर में दर्शन के बाद 10 बजे राम मंदिर कंदेली में परिक्रमा करेंगे। रविवार को उन्होंने मंडलाा के रपटा घाट पर दीप प्रज्जवलित किए।
शंखनाद समारोह में शामिल होंगे राकेश सिंह
ब्राह्मण शंख बजाएंगे। 21 चौराहों पर कार्यक्रम होंगे। सिंह शाम को ग्वारीघाट पर आयोजित 51 हजार दीपदान कार्यक्रम में शामिल होंगे।
विजयवर्गीय, सिलावट इंदौर में
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को सुबह 7 बजे से पितृ पर्वत पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा वे शहर के अन्य मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में भी उपस्थित रहेंगे। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट 9.30 बजे से 11 बजे अजनोद राम मंदिर में उपस्थित रहेंगे।
सिंधिया ग्वालियर, उदय प्रताप ओरछा में रहेंगे
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में राम मंदिर स्थित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह रविवार को ही ओरछा पहुंच गए हैं। वे सोमवार को ओरछा से खजुराहो जाएंगे।
कांग्रेस के पूर्व विधायक निलय डागा अयोध्या में रहेंगे
बैतूल से कांग्रेस विधायक रहे निलय डागा सोमवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित रहेंगे। डागा ने तीन वर्षों तक श्रीराम मंदिर सहभागिता अभियान चलाकर धनराशि का संग्रह किया था। इस राशि को उन्होंने मंदिर निर्माण समिति को सौंपा था।
मण्डला केरपटाघाट पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने दीप जलाए