Wednesday, July 23, 2025

चंबल नहर टूटी: बगवाड़ा में हड़कंप, खेतों में भरा पानी, प्रशासन अलर्ट पर

Spread the love

दिनांक: 08/07/2025  क्राइम नेशनल न्यूज, श्योपुर
श्योपुर जिले की ढोटी पंचायत अंतर्गत ग्राम बगवाड़ा में मंगलवार रात लगभग 9 बजे एक बड़ा हादसा हो गया, जब टर्रामाफी और बगवाड़ा के बीच चंबल नहर की दीवार अचानक टूट गई

लगभग 50 फीट तक टूटी नहर की दीवार से तेजी से बहते पानी ने ग्राम बगवाड़ा समेत आसपास के खेतों को जलमग्न कर दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों के अनुसार बीते 2-3 दिनों से नहर से पानी का रिसाव हो रहा था, जिसकी सूचना जल संसाधन विभाग को दी गई थी। लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई न होने के कारण मंगलवार को यह बड़ा हादसा हो गया। ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग के एसडीओ सहित विभागीय टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजराज सिंह चौहान तत्काल मौके पर पहुंचे और श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा से फोन पर संपर्क कर उन्हें हालात की जानकारी दी।
कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार व अन्य विभागीय अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।

कलेक्टर ने किया मौके का निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने स्वयं चंबल नहर का निरीक्षण किया और अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। जल संसाधन विभाग के ईई चैतन्य चौहान ने बताया कि नहर 74 किमी पर ब्रेक हुई है। स्थिति को नियंत्रित करने हेतु कोटा बैराज से नहर को बंद कर दिया गया है।

पानी की अधिकता को देखते हुए सभी केनाल और दशहेल में पानी छोड़ा गया है, जिससे पानी का दबाव कम किया जा सके। 100 किमी पर नहर के पानी को इस्केप किया गया है और नहर टूटने के स्थान से ऊपर स्थित डिस्ट्रीब्यूटर में पानी डाइवर्ट किया गया है।

प्रशासन की ओर से राहत कार्य शुरू कर दिया गया है और फिलहाल नहर में पानी का स्तर कम हो रहा है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news