जनसुनवाई में 211 आवेदन, अनेक समस्याओं का हुआ तत्काल निराकरण
श्योपुर, 08 जुलाई 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार को कुल 211 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई का मौके पर ही निराकरण करते हुए हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
जनसुनवाई के दौरान तीन गंभीर रूप से बीमार हितग्राहियों को आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत उपचार के लिए भेजने हेतु रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसमें महावीर बैरवा (नागदा), शिशुपाल बैरवा (वार्ड 11), एवं रामपाल सिंह (वार्ड 3) शामिल हैं।
वृद्धावस्था पेंशन का लाभ
जनसुनवाई में 65 वर्षीय हरी सिंह गुर्जर को वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 600 रुपये प्रतिमाह की पेंशन स्वीकृत की गई, जो उन्हें अगले माह से प्राप्त होगी।
स्पॉन्सरशिप योजना में तीन बच्चों को शामिल
ग्राम भसुन्दर का टपरा निवासी श्रीमती आशा बैरवा के आवेदन पर महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए गए कि महिला के तीनों बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना में शामिल किया जाए। महिला ने अपने पति की बीमारी से मृत्यु के बाद बच्चों के पालन-पोषण में कठिनाई की बात कही थी।
आवास की प्रथम किस्त जारी
ग्राम रामपुरा सेमल्दा हवेली निवासी श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी के आवेदन पर प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त जारी कर दी गई। तकनीकी त्रुटियों को दूर कर मौके पर ही पोर्टल से फंड ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया।
पेयजल समस्या का समाधान जल्द
ग्राम गांधीनगर प्रेमसर से आई महिलाओं की पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने पीएचई विभाग को निर्देशित किया कि कल तक मोटर बदलकर नलजल योजना की आपूर्ति सुचारू की जाए।
इस अवसर पर एसडीएम बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का त्वरित व प्रभावी निराकरण किया जाए।