Wednesday, July 23, 2025

शिवपुरी एवं श्योपुर को मिला नया डाक संभाग संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की औपचारिक घोषणा

Spread the love

भोपाल/शिवपुरी दिनांक 2/7/25
भारतीय डाक विभाग ने मध्यप्रदेश डाक परिमंडल के अंतर्गत एक नए “शिवपुरी डाक संभाग” के गठन की घोषणा की है। यह ऐतिहासिक निर्णय केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य म. सिंधिया द्वारा लिया गया, जो लंबे समय से शिवपुरी और श्योपुर जिले की जनता की प्रमुख मांग रही है।

नवगठित डाक संभाग में गुना डाक संभाग के अंतर्गत आने वाला शिवपुरी जिला और मुरैना डाक संभाग के अंतर्गत आने वाला श्योपुर जिला शामिल किए गए हैं। इस नए डाक संभाग के तहत 01 प्रधान डाकघर, 26 उप डाकघर एवं 340 शाखा डाकघर संचालित किए जाएंगे।

डाक सेवाओं में होगी क्रांतिकारी सुधार
डाक विभाग के अनुसार, इस नए डाक संभाग के गठन से न केवल डाक सेवाओं के संचालन में दक्षता बढ़ेगी, बल्कि निगरानी व्यवस्था भी और अधिक प्रभावशाली होगी। इससे नागरिकों को बेहतर और सुलभ सेवाएं प्राप्त होंगी, जिनमें विशेष रूप से डाकघर बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और पार्सल सेवाएं शामिल हैं।

ग्रामीण और व्यापारिक क्षेत्र को मिलेगा लाभ
शिवपुरी डाक संभाग की स्थापना से क्षेत्रीय व्यापार, ई-कॉमर्स, और वित्तीय समावेशन को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को अब डाक से जुड़ी सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि ये सेवाएं अब उनके ही संभाग में उपलब्ध होंगी

जनता की मांग हुई पूरी
इस निर्णय को लेकर स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों ने  सिंधिया का आभार व्यक्त किया है। लंबे समय से चली आ रही इस मांग की पूर्ति से डाक विभाग की सेवा वितरण प्रणाली को मजबूती मिलेगी और सुधार की नई दिशा तय होगी।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news