22 जुलाई को होगा मतदान
सरपंच के 5 और पंच के 143 पदों पर होगा उपचुनाव
श्योपुर 30 जून 2025
जिले की रिक्त पंचायत सीटों को भरने के लिए उप निर्वाचन की प्रक्रिया अब तेजी पकड़ रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा के निर्देशन में पंचायत उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना 1 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी, जिसमें सरपंच के 5 तथा पंच के 143 पदों पर निर्वाचन कराया जाएगा।
👉 महत्वपूर्ण तिथियाँ:
-
1 जुलाई: अधिसूचना जारी एवं नामांकन की शुरुआत (प्रातः 10:30 बजे से)
-
8 जुलाई: नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि (अपराह्न 3 बजे तक)
-
9 जुलाई: नामांकन पत्रों की जांच
-
11 जुलाई: नाम वापसी की अंतिम तिथि व चुनाव चिन्ह का आवंटन (अपराह्न 3 बजे के बाद)
-
22 जुलाई: मतदान (प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक)
-
26 जुलाई: सरपंच पद हेतु मतगणना, सारणीकरण व परिणाम घोषित (प्रातः 10:30 बजे से विकासखण्ड मुख्यालयों पर)
पंच पदों की मतगणना मतदान केन्द्र पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी।
कहाँ-कहाँ होंगे चुनाव?
सरपंच पद हेतु रिक्त ग्राम पंचायतें:
-
पिपरानी
-
जाखदा
-
सिलपुरी
-
मोरावन (विकासखण्ड कराहल)
-
दलारना कला (विकासखण्ड श्योपुर)
पंच पद हेतु रिक्तियाँ:
-
श्योपुर विकासखण्ड की 15 पंचायतों में – 36 पद
-
कराहल विकासखण्ड की 18 पंचायतों में – 80 पद
-
विजयपुर विकासखण्ड की 11 पंचायतों में – 27 पद
इन सभी पदों पर निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया संबंधित तहसीलदारों को रिटर्निंग ऑफिसर तथा नायब तहसीलदारों को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त कर पूरी पारदर्शिता से कराई जाएगी।
मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया ग्रामीण क्षेत्रों में लोकतंत्र को और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने पात्र नागरिकों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है।