Wednesday, July 23, 2025

रघुनाथपुर और मानपुर में जल्द खुलेंगी बैंक शाखाएं, सीईओ ने स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार ऋण वितरण के दिए निर्देश

Spread the love



डीएलसीसी बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा

श्योपुर, 19 जून 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति (DLCC) की बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि रघुनाथपुर और मानपुर में शीघ्र ही बैंक शाखाएं प्रारंभ की जाएं, जिससे ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाएं सहजता से उपलब्ध हो सकें।

बैठक में आरबीआई एलडीओ विशाल सिंह यादव, नाबार्ड के डीडीएम श्री सिद्धार्थ शर्मा, एलडीएम श्री रघुनाथ सहाय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

स्वरोजगार योजनाओं पर विशेष जोर

सीईओ गुर्जर ने कहा कि जिले में संचालित स्वरोजगार मूलक योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न विभागों को जो लक्ष्य आवंटित किए गए हैं, उनके अनुसार ऋण प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में एनआरएलएम को ₹70 करोड़ की सीसीएल (कैश क्रेडिट लिमिट) का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसे सभी बैंक प्राथमिकता के साथ वितरित करें।

एनआरएलएम जिला परियोजना प्रबंधक सोहनकृष्ण मुदगल ने जानकारी दी कि प्रथम चरण में 328 महिला स्व-सहायता समूहों के प्रकरण बैंकों को भेजे गए, जिनमें से 274 समूहों को ₹7 करोड़ की सीसीएल राशि स्वीकृत हो चुकी है।

अन्य योजनाओं की प्रगति

  • उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत पीएम-एफएमई योजना के तहत 95 प्रकरणों का लक्ष्य मिला है, जिसमें से 15 ऋण प्रकरण बैंकों को भेजे गए हैं।

  • मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 56 प्रकरणों का लक्ष्य है, जिसमें से 34 बैंक को भेजे गए और 13 में ऋण वितरित हो चुका है।

  • पशुपालन विभाग के अंतर्गत 2,800 पशुपालकों के लिए केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) बनाए जाने का लक्ष्य है, जिनमें से 288 प्रकरण बैंकों को भेजे गए हैं।

कामधेनु योजना की जानकारी

उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ. सुभाष बाबू दौहरे ने बैठक में बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के तहत अब तक 8 ऋण प्रकरण ऑनलाइन किए गए हैं। योजना में 25 गाय या भैंस के लिए ₹38 लाख तक के ऋण का प्रावधान है, जिसमें सामान्य वर्ग को 25% तथा एससी/एसटी वर्ग को 33% तक का अनुदान दिया जाता है। हितग्राही के पास कम से कम साढ़े तीन एकड़ भूमि होना अनिवार्य है।

बैंक शाखाएं जल्द शुरू होंगी

एलडीएम रघुनाथ सहाय ने जानकारी दी कि रघुनाथपुर और मानपुर में एसबीआई की शाखाएं स्थापित की जा रही हैं, जो आगामी दो माह में संचालन प्रारंभ कर देंगी। साथ ही श्यामपुर में भी बैंक शाखा खोलने की प्रक्रिया प्रगति पर है। वहीं, कराहल में यूको बैंक शाखा खोलने के लिए सर्वेक्षण कार्य कराया गया है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news