Tuesday, July 22, 2025

10 रुपये में सेहत से सौदा! मेले में बिक रहा नकली पाइनेप्पल जूस, फूड अधिकारी जैन ने किया आंख मूंदने का अभिनय

Spread the love

 

श्योपुर। दिनांक 17/6/2025

श्री हजारेश्वर महादेव मेले को लगे हुए एक महीना बीत चुका है, लेकिन फूड और स्वास्थ्य विभाग की आँखें अब तक नहीं खुलीं। मेले में खुलेआम मिलावटी खाद्य और पेय पदार्थों की बिक्री हो रही है। सबसे बड़ा उदाहरण है – 10 रुपये में बिक रहा पाइनेप्पल जूस, जिसे न तो अनानास से बनाया गया है और न ही इसमें पोषण की कोई गारंटी है।

यह जूस सिर्फ एसेंस और सैकरीन के घोल से तैयार कर ग्राहकों को परोसा जा रहा है। जहाँ एक ओर ये पेय दुकानदारों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर यह जनता की सेहत के साथ गंभीर खिलवाड़ है।

स्वास्थ्य विभाग फूड अधिकारी धर्मेंद्र जैन की ‘हिदायत’ वाली कार्यवाही पर सवाल

जब इस पूरे मामले को मीडिया द्वारा फूड अधिकारी धर्मेंद्र जैन के संज्ञान में लाया गया, तो उन्होंने सिर्फ “हिदायत” देने की बात कहकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। सवाल यह उठता है कि एक माह से खुलेआम चल रहे मिलावट के इस खेल को विभाग ने अब तक क्यों नजरअंदाज किया?

सोशल मीडिया पर उठी उंगलियाँ

मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जनता ने फूड विभाग पर जमकर निशाना साधा। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “दुकानों में हिस्सा है!” तो दूसरे ने कहा, “आधा हिस्सा फूड विभाग का भी होता है।

बिलसेरी’ बनाम ‘बिसलेरी’— नकली पानी की भी धड़ल्ले से बिक्री

यह पहला मामला नहीं है जब मेले में मिलावट की खबरें सामने आई हैं। कुछ दिन पहले ही “बिसलेरी” के नाम पर नकली पानी की बोतल “बिलसेरी” की बिक्री पर दैनिक प्रदेश खबरदार में खबर छपी थी, लेकिन अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली।

प्रशासन की चुप्पी से गहराया भरोसे का संकट

नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य विभाग की निष्क्रियता से साफ होता है कि मेले में लाखों लोगों की सेहत रामभरोसे है। लोगों को उम्मीद है कि इस मामले में उच्च स्तर पर कार्रवाई होगी और ऐसे मिलावटी उत्पादों पर तत्काल रोक लगेगी।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news