Wednesday, July 23, 2025

ग्राम लीलदा में अंतिम संस्कार स्थल को लेकर उत्पन्न असमंजस – प्रशासन की त्वरित और शांतिपूर्ण पहल से समाधान

Spread the love

 

श्योपुर, 28 अप्रैल 2025
ग्राम लीलदा (तहसील वीरपुर) में सोमवार को उस समय हल्की असहजता की स्थिति उत्पन्न हो गई जब स्वर्गीय  जगदीश जाटव के अंतिम संस्कार के दौरान परंपरागत शमशान भूमि अनुपलब्ध पाई गई। इस स्थिति में जिला प्रशासन ने त्वरित, संवेदनशील और निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए समाधान सुनिश्चित किया।

रेलवे परियोजना के कारण परंपरागत शमशान भूमि अधिग्रहित

रेलवे ब्रॉडगेज परियोजना के चलते ग्राम की पारंपरिक शमशान भूमि अधिग्रहित हो चुकी है। समाजजन ने पास की शासकीय भूमि पर वैकल्पिक दाह-संस्कार की तैयारी की, लेकिन कुछ स्थानीय नागरिकों द्वारा आपत्ति जताए जाने से थोड़ी देर के लिए स्थिति संवेदनशील हो गई।

 प्रशासन की सक्रियता ने दिखाया रास्ता

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम वीरपुर, पुलिस बल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों समाजों के प्रतिनिधियों से शांतिपूर्ण संवाद कर समस्या का समाधान किया गया। अंततः स्वर्गीय श्री जगदीश जाटव का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान और गरिमा के साथ सम्पन्न कराया गया।

🛠️ भविष्य के लिए स्थायी समाधान की ओर कदम

इस अवसर पर प्रशासन ने आश्वासन दिया कि ग्राम लीलदा में स्थायी शमशान भूमि के चिन्हांकन और विकास का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। सभी संबंधित समाजों से संवाद कर उचित वैकल्पिक भूमि का सीमांकन किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।

प्रशासन ने जताया ग्रामवासियों के संयम और सहयोग के लिए आभार

जिला प्रशासन ने ग्रामवासियों के संयम और सौहार्द के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी नागरिकों से शांति, सहयोग और भाईचारे की भावना बनाए रखने की अपील की।

“प्रशासन प्रत्येक नागरिक की परंपराओं, भावनाओं और अधिकारों का सम्मान करता है। हम यह विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में भी जनता की भावनाओं को सर्वोपरि रखते हुए समुचित निर्णय लिए जाते रहेंगे।”

लीलदा में सर्वसम्मति से मुक्तिधाम के लिए भूमि चिन्हांकन की प्रक्रिया जारी – प्रशासन व जनप्रतिनिधि दिखे साथ

ग्राम लीलदा में परंपरागत शमशान भूमि के अधिग्रहण के बाद उत्पन्न स्थिति को लेकर अब स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा मुक्तिधाम के लिए नई भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

सर्वसम्मति से भूमि चयन की पहल

एसडीएम श्री अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व अमला, पुलिस प्रशासन और विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम लीलदा में उपयुक्त स्थल के चयन की प्रक्रिया की गई। इस कार्य में ग्रामवासियों की राय और सहमति को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा या विवाद की पुनरावृत्ति न हो।

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री रामनिवास रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शंशाक भूषण, वीरपुर मंडल अध्यक्ष श्री आकाश जादौन, एसडीओपी श्री राघवेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने मिलकर सुलभ मार्ग और सामुदायिक सहूलियत को ध्यान में रखते हुए संभावित स्थानों का निरीक्षण किया।

 श्रद्धांजलि अर्पित

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने हाल ही में बैंगलोर में दुर्घटना में दिवंगत हुए स्व.  जगदीश जाटव के निवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

 प्रशासन का संदेश

एसडीएम  मिश्रा ने स्पष्ट किया कि रेलवे ब्रॉडगेज निर्माण के चलते पूर्व मुक्तिधाम की भूमि अब उपलब्ध नहीं है। इस स्थिति में ग्रामवासियों के सहयोग से एक नया, स्थायी और सभी के लिए सुविधाजनक स्थल विकसित किया जाएगा।

“जिला प्रशासन हर वर्ग की धार्मिक परंपराओं का सम्मान करता है और हर परिस्थिति में संवेदनशील तथा त्वरित समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news