Thursday, April 24, 2025

स्वास्थ्य संस्थाओं में 21 से 26 अप्रैल तक फायर सेफ्टी सप्ताह का आयोजन “एकजुट हो अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” थीम पर होंगे विविध कार्यक्रम

Spread the love

श्योपुर, 21 अप्रैल।
श्योपुर जिले में 21 से 26 अप्रैल तक शासकीय व निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में फायर सेफ्टी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह का उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों को फायर सेफ्टी मानकों के अनुरूप विकसित करना और वहां कार्यरत चिकित्सकों, नर्सिंग, पैरामेडिकल व सपोर्ट स्टाफ को आगजनी की घटनाओं के प्रति जागरूक और प्रशिक्षित करना है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार ने बताया कि इस वर्ष फायर सेफ्टी सप्ताह की थीम है: “एकजुट हो अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें”। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में जिलेभर में इस थीम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार है:
🔸 21 अप्रैल: दोपहर 3 बजे भारत सरकार द्वारा वेबिनार के माध्यम से स्वास्थ्य संस्थाओं के समस्त स्टाफ को फायर सेफ्टी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
🔸 22 अप्रैल: दोपहर 12 बजे सभी स्वास्थ्यकर्मियों को फायर सेफ्टी शपथ दिलाई जाएगी।
🔸 23 अप्रैल: फायर मॉक ड्रिल एवं अग्निशामक यंत्रों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
🔸 24-25 अप्रैल: नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्रों के लिए क्विज, पोस्टर और बैनर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
🔸 26 अप्रैल: सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

इन सभी गतिविधियों का आयोजन वेबिनार के माध्यम से जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल, तथा निजी अस्पतालों में किया जाएगा।

फायर सेफ्टी के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता ही जीवन रक्षा का सबसे मजबूत उपाय है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news