समर्थन मूल्य पर तुअर उपार्जन के लिए पंजीयन 20 अप्रैल तक
श्योपुर, 13 अप्रैल 2025 |
किसानों को राहत देते हुए भारत सरकार की “प्राइस सपोर्ट स्कीम” (PSS) के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) की तुअर फसल के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 20 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।
उप संचालक कृषि जी. के. पचौरिया ने जानकारी दी कि जिले में पंजीयन के लिए चार केन्द्र स्थापित किए गए हैं। ये केन्द्र निम्नानुसार हैं:
-
श्योपुर: वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था मर्यादित श्योपुर
-
कराहल: विपणन सेवा सहकारी संस्था कराहल
-
वीरपुर: विपणन सहकारी संस्था वीरपुर
-
विजयपुर: विपणन सहकारी संस्था विजयपुर
इन सभी केन्द्रों पर किसान 20 अप्रैल 2025 तक तुअर फसल का पंजीयन करवा सकते हैं। सरकार द्वारा तुअर फसल के लिए ₹7550 प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर पंजीयन करवा लें ताकि उन्हें समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही पंजीयन के समय किसान आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, खसरा नंबर एवं भूमि दस्तावेज आदि आवश्यक कागजात साथ लेकर जाएं।