श्योपुर, 09 जनवरी 2025
महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश मंगू भाई पटेल के 16 जनवरी को प्रस्तावित आगमन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन द्वारा कराहल स्थित स्टेडियम में हेलीपेड स्थल का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा इंतजामो के संबंध में निर्देश दिये गये। उन्होंने हेलीपैड स्थल के चारों ओर पर्याप्त बेरिकेटिंग करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर एसडीएम बीएस श्रीवास्तव, एसडीओपी प्रवीण आष्ठाना, महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण लालजीराम मीणा, सीईओ जनपद राकेश शर्मा, तहसीलदार नवीन भारद्वाज, नायब तहसीलदार सुश्री रोशनी शेख, डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल, पीडब्ल्यूडी ईई विष्णु भगवान अग्रवाल सहित पीएचई, पीएमजीएसवाय, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।