48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति तक बंद रहेगी शराब की दुकाने
सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक ने किया प्रशिक्षण का अवलोकन
सजग, सतर्क रहकर कराये मतदान की प्रक्रिया -कलेक्टर
कॉलेज में मतदान दलो का प्रशिक्षण आयोजित
श्योपुर, 05 नवंबर 2024
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी किशोर कुमार कन्याल द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदान तिथि के 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र विजयपुर तथा उक्त निर्वाचन क्षेत्र से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में 3 किलोमीटर तक सभी मदिरा दुकानें, होटल, बार पूर्णतः बंद रहेंगे।
जारी आदेश के अनुसार विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के तहत श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को मतदान होगा, इसके 48 घंटे पूर्व की अवधि दिनांक 11 नवंबर को सांयकाल 6 बजे से 13 नंवबर को मतदान की समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किये गये हैं।
उक्त आदेश के क्रम में विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में उपरोक्त अवधि के लिए तीन किलोमीटर की परिधि में स्थित मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित किये जाने तथा शुष्क दिवस घोषित किये जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी करौली, बांरा, शिवपुरी एवं मुरैना को पत्र लिखे गये है।
सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक ने किया प्रशिक्षण का अवलोकन
सजग, सतर्क रहकर कराये मतदान की प्रक्रिया
कॉलेज में मतदान दलो का प्रशिक्षण आयोजित
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक संजीव गडकर एवं पुलिस प्रेक्षक विवेकानंद शर्मा द्वारा आज शासकीय पीजी कॉलेज श्योपुर में आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में आयोजित मतदान दलो के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, मतदान दल, मतदान केन्द्र पर पूरी तरह सजग रहते हुए सतर्कता के साथ पारदर्शितापूर्ण तरीके से निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराये। इसके लिए आवश्यक है कि मतदान प्रक्रिया से जुडे सभी बिन्दुओ पर गहनता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें, कही कोई शंका हो तो मास्टर ट्रेनर के माध्यम से उसका समाधान सुनिश्चित कर लें। निर्वाचन कार्य अतिमहत्वपूर्ण है, इसलिए मतदान दलो में शामिल सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होने कहा कि मतदान दल बूथ पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरो की लोकेशन को एक बार चैक कर लें तथा मतदाता की गोपनीयता के दृष्टिगत कैमरे के नीचे वोटर बूथ न बनायें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि मतदान केन्द्र के अंदर किसी भी प्रकार की वीडियो और फोटोग्राफी न की जायें।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमें लोकतंत्र की मजबूती के लिए होने वाले निर्वाचन की प्रक्रिया में अपनी भूमिका के लिए चुना गया है। इसलिए गंभीरता के साथ अपने दायित्वो का प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा अपना कर्तव्य निभाये। उन्होने कहा कि मतदान दल के कर्मचारी निर्धारित वाहनो से ही रवाना होगे तथा उन्ही वाहनो से वापसी होगी। उन्होने कहा कि ईव्हीएम मशीनो की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायें।
उन्होने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान दल में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों को अलग-अलग दायित्व सौपे गये है, लेकिन मतदान केन्द्र पर सभी टीम भावना के साथ निष्पक्ष, स्वंतत्रपूर्वक तथा पारदर्शिता के साथ निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराये। उन्होने कहा कि निर्वाचन अभिकर्ताओ की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया की जाये तथा ईव्हीएम मशीन को क्लीयर कर सभी के समक्ष शील्ड की जायें। निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुरूप सभी प्रपत्र भरे जायें तथा उनकी सीलिंग की जायें। निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुरूप 100 मीटर की परिधि तय कर सभी आवश्यक सूचनाएं मतदान केन्द्र पर प्रदर्शित की जायें तथा निर्विघ्न रूप से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराये।
प्रशिक्षण प्रभारी श्री राजकुमार पाराशर ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन के तहत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलो का प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में आज 5 एवं कल 6 नवंबर को दो पालियों में आयोजित किया गया है। जिसमें कुल 1440 अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। आज दो पालियों में आयोजित प्रशिक्षण में 728 अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। कल 6 नवंबर को दो पालियो में 712 अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल, सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल प्रशिक्षण अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सीईओ जनपद श्योपुर एसएस भटनागर, प्रशिक्षण प्रभारी जिला पंचायत राजकुमार पाराशर, राघवेन्द्र त्यागी, गिर्राज मीणा, मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित थे।