Friday, December 20, 2024

बीजेपी सांसद ने कांग्रेस प्रत्याशी को नक्सली टाइप का बताया ,कांग्रेस ने जताई आपत्ति कराहल थाने में एफआईआर के लिए दिया आवेदन

Spread the love

 

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार प्रसार के लिए मंगलवार को कराहल आए मुरेना श्योपुर के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर एक बयान देकर चर्चाओं में आ गए हैं,चर्चा उनके प्रचार की नही बल्कि मीडिया में दिए एक विवादित बयान की हो रही है,

पूरा मामला ये है की सांसद  तोमर ने कांग्रेस प्रत्याशी के नक्सलवाद टाइप के लोगों से संबंध होना बता दिया है और उन्हें सनातन विरोधी गतिविधि में शामिल होने की भी बात कह डाली,जिसको लेकर अब सियासत गरमा गई है अब इस विवादित बयान पर सांसद को कांग्रेस ने घेर लिया है,
बुधवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री और राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कराहल में कांग्रेसियों के साथ नारेबाजी करते हुए कराहल थाना प्रभारी को एक आवेदन देकर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।।जयवर्धन सिंह बोले की बीजेपी के सांसद ऐसे ओछे बयान देकर कांग्रेस प्रत्याशी की छवि बिगाड़ने के साथ साथ पूरे आदिवासी समाज का अपमान कर रहे हैं।जब मुकेश मल्होत्रा बीजेपी में थे तब वह नक्सली नही थे आज कांग्रेस में हैं तो नक्सली हो गए ,सांसद को अपने इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए,,अब देखना होगा कांग्रेस की इस शिकायत पर प्रशासन क्या एक्शन लेता है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news