श्योपुर, 24 /10/ 2024
विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के तहत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से रिटर्निग आफिसर उदयवीर सिंह सिकरवार के समक्ष आज रामनिवास रावत, मुकेश मल्होत्रा, छोटे लाल सेमरिया एवं बैजनाथ कुशवाह सहित कुल 4 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र भरे गए।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में आज रामनिवास रावत निवासी ग्राम सुनवई पोस्ट व तहसील विजयपुर जिला श्योपुर द्वारा भारतीय जनता पार्टी से, मुकेश मल्होत्रा निवासी ग्राम सिलपुरी तहसील कराहल जिला श्योपुर द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस से, बैजनाथ कुशवाह निवासी ग्राम रानीपुरा पोस्ट कोडेरा तहसील कैलारस जिला मुरैना द्वारा इण्डियन नेशनल कांग्रेस से तथा छोटेलाल सेमरिया निवासी पीएचई ऑफिस के पीछे वार्ड नम्बर 08 श्योपुर पोस्ट एवं तहसील श्योपुर जिला श्योपुर द्वारा निर्दलीय के रूप में अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार अभी तक कुल 7 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नामांकन भरे जा चुके है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित उप निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 तक रहेगी। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य 28 अक्टूबर 2024 को होगा। अभ्यर्थी 30 अक्टूबर 2024 तक अपना नाम वापस लिये जा सकेंगे।
BREAKING NEWS