श्योपुर, 23 सितंबर 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के मार्गदर्शन में जिले की आंगनबाडी केन्द्रों पर पोषण माह अभियान के तहत सुपोषण संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय ने पोषण माह अंतर्गत आयोजित गतिविधियों के सर्वेक्षण के क्रम में आज आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम ककरधा, भेला-भीमलत तथा गांधी भेला ग्राम स्थित आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें पोषण माह अभियान के संबंध में जानकारी प्रदान की गई, साथ ही आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से कार्यकर्ताओं द्वारा बनाये जा रहे आधार कार्ड के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर ग्राम गांधी भेला की आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती ऊषा राठौर के अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी पाण्डेय ने आंगनबाडी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सघन वजन अभियान, टीकाकरण तथा किशोरी एवं धात्री महिलाओं को दी जाने वाली आयरन टेबलेट के साथ ही टेक होम राशन वितरण का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उन्होने वजन रजिस्टर का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए अवगत कराया कि शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाये जा रहे है, ऐसे जिनके आधार कार्ड अभी तक नही बने है, वे सभी दंपत्ति अपने-अपने बच्चों के आधार कार्ड बनवाये।इस अवसर पर उन्होने पीएम जनमन योजना अंतर्गत ग्राम ककरधा में निर्माणाधीन आंगनबाडी भवन का अवलोकन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ओपी पाण्डेय ने बताया कि ग्राम भ्रमण के दौरान 4 बच्चों का पंजीयन स्पॉन्सरशिप योजना में किये जाने के निर्देश पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा सुमन को दिये गये। इनमें एक बालिका ग्राम भीमलत तथा तीन बच्चें ग्राम गांधी भेला में निवासरत है। शासन की योजना के अनुसार स्पॉन्सरशिप योजना में पात्र बच्चों को 4 हजार रूपये मासिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।