Monday, December 23, 2024

वन मंत्री रामनिवास रावत द्वारा बरगवा में सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया

Spread the love

श्योपुर, 05 सितंबर 2024
मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण मंत्री  रामनिवास रावत आज आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम बरगवा में विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन के लिए शिलान्यास किया गया।
वन एवं पर्यावरण मंत्री  रामनिवास रावत ने विधायक निधि से 15 लाख रूपये की राशि से ग्राम में बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास करते हुए कहा कि इस ़क्षेत्र के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नही आने दी जायेगी। उन्होने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा अनेको कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत सहरिया हितग्राहियों को आवास दिये जा रहे है, वही गौसेवा को ध्यान में रखते हुए 10 गाय पालने पर अनुदान दिये जाने की योजना भी लागू की है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक  सीताराम आदिवासी ने कहा कि सहरिया कल्याण के लिए सरकार द्वारा निरंतर विकास कार्य किये जा रहे है, पीएम जनमन योजना के तहत 25 हजार से अधिक आवास जिले में स्वीकृत किये है, सभी सहरिया परिवारो को पक्का आवास दिये जाने की योजना के तहत आवास प्रदान किये जा रहे है।
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा वन मंत्री  रावत एवं पूर्व विधायक  सीताराम आदिवासी का साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक  सीताराम आदिवासी, कार्यक्रम के दौरान पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष  अशोक गर्ग, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष  देवकीनंदन पालीवाल, मंडल अध्यक्ष  मेहरवान सिंह यादव,  राजू पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पंचायतो के पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। इसके अलावा एसडीएम  संजय जैन, सीईओ जनपद  अभिषेक त्रिवेदी आदि अधिकारी भी उपस्थित रहें।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news