Monday, December 23, 2024

संबल योजना में लाभ देने के निर्देश, पेंशन का लाभ मिला कलेक्टर की अध्यक्षता में श्योपुर तोअतेन्द्र सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में विजयपुर में जनसुनवाई आयोजित

Spread the love

श्योपुर, 03 सितंबर 2024
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने जनसुनवाई के दौरान दो हितग्राहियों को संबल येाजना में लाभ देने के निर्देश दिये, इसके साथ ही अन्य दो हितग्राहियों को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में उनके प्रकरण स्वीकृत हैं तथा शीघ्र ही बैंक खातांे में सहायता राशि प्राप्त होगी। जन सुनवाई के दौरान विधवा महिला श्रीमति पंसूरी बाई की सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी मौके पर स्वीकृत करने की कार्रवाई की गई।
जनसुनवाई के दौरान 168 आवेदन प्राप्त हुए।
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में मिलेगा लाभ
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जनसुनवाई के दौरान श्रीमती सुमेशी आदिवासी निवासी दांतरदा खुर्द पत्नि स्व. श्री रघुवीर आदिवासी को अवगत कराया गया कि संबल योजना के तहत राशि स्वीकृत होकर एफपीओ जारी हो चुका है। इसी प्रकार श्रीमती राजी बाई पत्नि स्व. श्री दारा सिंह निवासी गुरनावदा को भी उनके द्वारा संबल योजना के तहत लाभ दिये जाने संबंधी आवेदन के परीक्षण उपरांत जानकारी दी गई कि प्रकरण स्वीकृत है तथा एफपीओ जारी हो चुका है, राज्य स्तर से ऑनलाइन राशि का भुगतान बैंक खाते में शीघ्र ही होगा। कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने श्रीमती अंगुरी बाई आदिवासी निवासी वार्ड 12 श्योपुर तथा श्रीमती सोनी आदिवासी निवासी वार्ड 12 मंडी का सहराना श्योपुर के आवेदन पर संबल योजना के तहत लाभ दिये जाने के निर्देश सीएमओ  सतीश मटसेनिया को दिये गये।
बीपीएल सूची में नाम शामिल करने के निर्देश
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जनसुनवाई के दौरान वार्ड 11 श्योपुर निवासी  रामप्रकाश गुप्ता का नाम बीपीएल सूची में दर्ज किये जाने के निर्देश एसडीएम  मनोज गढवाल को दिये गये, साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये गये।
ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत फिलोजपुरा के ग्रामीणों द्वारा पूर्व पदस्थ जीआरएस की आवास योजना अंतर्गत अनियमितताओं के मामले में की गई शिकायत पर सीईओ जनपद  एसएस भटनागर को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इस मामले में  अनिल आदिवासी एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा पूर्व पदस्थ जीआरएस की शिकायत की गई है।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम  मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  वायएस तोमर एवं  बी.एस. श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।

विजयपुर में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में विजयपुर में जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ। जनपद पंचायत कार्यालय विजयपुर के सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनो के निराकरण की समय सीमा तय करते हुए निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एसडीएम  उदयवीर सिंह सिकरवार, सीईओ जनपद  आफिसर सिंह गुर्जर सहित विभिन्न विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news