श्योपुर, 30 /8/ 2024
मध्य प्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्ला का जिले में प्रथम आगमन पर विभिन्न समाजो, पंचायतों, संगठनों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। गसवानी से लेकर सेंसईपुरा, कराहल, गोरस, कलमी तथा शहर भर में दर्जनों स्थानों पर मंत्री श्री शुक्ला के आगमन को लेकर आतिशबाजी की गई, साफें बांधे गये, स्मृति चिन्ह भेंट किये गये तथा क्रेन से पुष्पवर्षा भी की गई। इस अवसर पर सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर का भी आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया, कैलाश नारायण गुप्ता, डॉ गोपाल आचार्य, अशोक गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, भाजपा जिला महामंत्री अरविन्द सिंह जादौन, शंशाक भूषण, गिरधारी बैरवा, जिला मंत्री सतीश समाधिया, नगर परिषद बडौदा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू सुमन अंकुर शर्मा सहित पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री शुक्ला का गसवानी में मंडल अध्यक्ष रिंकू शर्मा की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया। सेंसईपुरा में श्री बाबू सिंह यादव एवं मेहरवान सिंह यादव द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसी प्रकार कराहल में जनपद सदस्य प्रदीप सिंह चौहान द्वारा काष्ठकला से निर्मित स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। गोरस में मंडल अध्यक्ष नरेश कुशवाह द्वारा मंत्री जी का भावभीना स्वागत किया गया। यातायात थाने के पास महावीर सिंह सिसौदिया एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग द्वारा मंत्री शुक्ला का बडी माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा आतिशबाजी के साथ क्रेन से पुष्पवर्षा की गई। श्री सिसौदिया द्वारा लकडी से निर्मित कामधेनु गौमाता की प्रतिकृति भेंट की गई, वही श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग एवं जिला मंत्री भाजपा सतीश समाधिया द्वारा काष्ठकला निर्मित स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। सर्व ब्रम्हाण महासभा द्वारा भगवान परशुराम की तस्वीर भेंट की गई।