श्योपुर 25 अगस्त 2024
आज दिनांक 25 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लखपति दीदियों का अभिनंदन कार्यक्रम जलगांव महाराष्ट्रा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला पंचायत सभागार श्योपुर में देखा एवं सुना गया। जिसमें स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में 65 समूहों को बैंक लिंकेज की राशि 2 करोड़ 32 लाख का प्रतीकात्मक चेक भी वितरण किया गया।
डीपीएम एनआरएलएम सोहन कृष्ण मुदगल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब परिवार की महिलाएं स्वसहायता समूह से जुड़कर आजीविका मिशन से आर्थिक लाभ प्राप्त करके विभिन्न गतिविधियों से आमदनी प्राप्त कर लखपति बन रही हैं।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।