श्योपुर, 21 -7-2024
भोपाल:- मध्य प्रदेश की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में कैबिनेट मंत्री बने रामनिवास रावत को विभाग बांट दिया गया है। उन्हें मध्य प्रदेश का वन मंत्री बनाया गया है। उनसे पहले नागर सिंह चौहान के पास यह प्रभार था। नागर सिंह चौहान अब आदिवासी कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई आप को बता दें की ३० अप्रेल को कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे और 8 जुलाई को मंत्री पद की शपथ ली आज 21 दिन बाद 21 जुलाई को कैबीनेट मंत्री रामनिवास रावत को मध्यप्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौपी गई है। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से जारी गजट नोटिफिकेशन में कैबीनेट मंत्री रावत को वन एवं पर्यावरण मंत्री का दायित्व सौपा गया है।