दिनांक 05/07/24
सेंट पाइस स्कूल में पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद एवं स्कूल प्रिंसिपल जॉन डिसूजा की गरिमामई उपस्थिति में गुड सेमेरिटन अभियान, हिट एंड रन प्रतिकर योजना,नवीन आपराधिक कानूनों, नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लगभग 300 बच्चों को जानकारी देकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रदेश के समस्त जिलों को गुड सेमेरिटन अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त अभियान के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में बताया गया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 3 अक्टूबर 2021 से सड़क दुर्घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन ओवर में हॉस्पिटल अथवा ट्रॉमा सेंटर पहुंचा कर जान बचाने वाले व्यक्ति को ₹5000 का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत करने हेतु योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मोटरयान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन ओवर में अर्थात दुर्घटना होने की 1 घंटे के भीतर घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए हॉस्पिटल ले जाने हेतु आम जनता को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा देना है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्युदर में कमी लाई जा सके।
हिट एंड रन प्रतिकर योजना के अंतर्गत अज्ञात वाहन से घटित होने वाली सड़क दुर्घटना में 30 दिन के अंदर यदि अज्ञात वाहन का पता नहीं चलता है तो दुर्घटना में मृत् व्यक्ति के परिजनों को ₹200000 तथा गंभीर घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की जाती है। इसके अंतर्गत यदि 30 दिवस में अज्ञात वाहन का पता नहीं चलता तो संबंधित थाने द्वारा घायल एवं मृत् व्यक्ति के परिजनों को योजना के संबंध में लिखित में सूचना दी जाती है जिसके बाद परिजनों द्वारा संबंधित जिला एसडीएम कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होता है तत्पश्चात परीक्षण उपरांत आर्थिक सहायता की राशि मंजूर कर उनके खाते में भेज दी जाती है
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बच्चों को नवीन आपराधिक कानून के संबंध में महत्वपूर्ण नियमों एवं धाराओं की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को यातायात के नियमों का सदैव पालन करने के साथ 18 वर्ष उपरांत वेध लाइसेंस के साथ ही वाहन चलाने के बारे में बताया गया। बच्चों को नशे के दुष्प्रभावो के बारे में सचेत करते हुए कभी भी नशा न करने की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बच्चों को लगन, मेहनत एवं एकाग्रचित होकर पढ़ाई करने तथा मोबाइल आदि से दूर रहने के बारे में बताया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
थाना प्रभारी यातायात संजय सिंह राजपूत द्वारा उक्त कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से यातायात के विभिन्न नियमों,दुर्घटना संबंधी आंकड़ों के साथ सड़क दुर्घटना के कारण और बचाव तथा रोड साइन, रोड मार्किंग, ट्रैफिक सिग्नल आदि के बारे में जानकारी दी गई।