श्योपुर, 04 /7/ 2024
कलेक्टरलोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बाढ़ राहत एवं आपदा प्रबंधन बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि बाढ़ आपदा की स्थिति में प्रभावित लोगों को ठहराने के लिए अस्थाई शिविरो के रूप में स्थानों का चिन्हाकंन किया जायें तथा रेस्क्यू किये गये लोगों के भोजन, पानी आदि बुनियादी सुविधाओं के लिए व्यवस्थाओं की तैयारी अभी से करके रखी जायें।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि चंबल, पार्वती एवं सीप नदी में बाढ़ के कारण प्रभावित होने वाले लोगों को चिन्हित किया जायें, इसके अलावा अन्य ऐसे ग्राम एवं बस्तियों को भी सूचीबद्ध किया जायें तथा इस सूची अनुसार प्रभावित लोगों को अस्थाई शिविर में ठहराने के लिए सुविधानुसार स्थानो का चयन किया जायें। उन्होने निर्देश दिये कि सूडी, सांड, जलालपुरा आदि ग्रामों के लिए पूर्व से तैयारियां सुनिश्चित की जायें। पुल और पुलियाओं पर खतरे के निशान से पानी ऊपर होने की स्थिति में वाहन न निकालने के चेतावनी बोर्ड लगाये जायें तथा अधिक आवागमन वाले स्थानो पर होमगार्ड, चौकीदार आदि तैनात किये जायें।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी थानो में रस्सी, टॉर्च आदि के प्रबंध सुनिश्चित कर लिये जायें, बाढ़ की स्थिति में तत्काल सूचनाओं को आदान-प्रदान कर रेस्क्यू किया जायें। उन्होने कहा कि प्रभावित लोगों को ठहराने की स्थिति में चिन्हित किये गये स्थानो की सूची एसडीएम द्वारा आरआई श्री शर्मा को उपलब्ध कराई जायेगी।
एसडीएम मनोज गढवाल ने बताया कि ग्राम संूडी एवं जलालपुरा में बाढ़ की स्थिति में क्रमशः ग्राम अडवाड तथा पानडी में अस्थाई कैम्प की व्यवस्थाएं की जायेगी। सीप नदी से प्रभावित लोगों के लिए नगरपालिका मैरिज गार्डन में व्यवस्थाएं की जायेगी। नायब तहसीलदार रघुनाथपुर ने बताया कि सांड के समीपवर्ती ग्राम टर्राखुर्द में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान का भण्डारण किया जा रहा है तथा कैम्प के लिए स्थान का चयन किया गया है।
एसडीआरएफ के लाटून कमांडर प्रमोद डण्डोतिया ने बताया कि वर्तमान में एसडीआरएफ की तीन टीमे उपलब्ध है तथा टीमो के पास बचाव राहत के लिए 6 मोटर बोट, 56 लाइफबॉय, 80 लाइफ जैकेट, रस्सो सहित आसका एवं टेलीकल लाइट आदि उपकरण उपलब्ध है।
नगरपालिका श्योपुर के हेल्थ आफिसर श्री सत्यभानू जाटव ने बताया कि सीप नदी में बाढ की स्थिति में नागरिको को सूचना देने के लिए पूर्व में दिये गये निर्देशो के क्रम में सायरन लगा दिया गया है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक आंनद, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल, कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार, विजयपुर बीएस श्रीवास्तव, एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर, एसएलआर मुन्ना सिंह गुर्जर, आरआई अखिलेश शर्मा सहित पुलिस अधिकारी एवं एसडीआरएफ के अधिकारी उपस्थित थे