ईव्हीएम की गणना के लिए होगे 21-21 राउंड
मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में 15 अभ्यर्थी
श्योपुर, 03 -6- 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड के नेतृत्व में मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत श्योपुर जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रो श्योपुर एवं विजयपुर की मतगणना आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज 04 जून को होगी। मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं चॉक-चौंबद कर ली गई है। जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रो की मतगणना श्योपुर स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में तैयार किये गये अलग-अलग मतगणना कक्ष में होगी। मतगणना आज सुबह 08 बजे से शुरू होगी।
श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में ईव्हीएम से मतगणना के लिए 16-16 टेबिल लगाई गई है। ईव्हीएम से मतो की गणना के लिए 21-21 राउड संपन्न होगे। आखरी राउड में श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 09 ईव्हीएम मशीनो तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 07 ईव्हीएम मशीने गणना के लिए लाई जायेगी। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 329 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 327 मतदान केन्द्रो पर गत 07 मई को वोटिंग हुई थी।
पॉलीटेक्निक कॉलेज में होने वाली मतगणना के लिए 20-20 दल बनाये गये है, जिनमे से 16-16 दल, गणना टेबिल पर तथा एक-एक दल एआरओ एवं एक-एक दल गणना प्रेक्षक की टेबिल पर नियुक्त रहेगे तथा दो दल रिजर्व में रखे गये है। प्रत्येक गणना दल में गणना प्रेक्षक, गणना सहायक एवं माईक्रो आब्जर्वर शामिल रहेगे, मतगणना दलो को पूर्व में प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 15 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जिला सांख्यिकी अधिकारी डॉ सुनील चौहान को दोनो विधानसभा क्षेत्र में मतगणना हेतु संपूर्ण टेबुलेशन कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाया है। इसी प्रकार जिला सूचना अधिकारी श्री कपिल पाटीदार तथा श्री धर्मेन्द्र मीणा प्रबंधक ई-गर्वेनेस को मतगणना की संपूर्ण फीडिंग का कार्य एनकोर एवं एक्सल शीट पर किये जाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र श्योपुर एवं विजयपुर में गत 7 मई को संपन्न हुए मतदान में कुल 05 लाख 14 हजार 234 मतदाताओ में से 03 लाख 55 हजार 716 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 01 लाख 80 हजार 181 मतदाताओ ने तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 01 लाख 75 हजार 535 मतदाताओ द्वारा मतदान किया गया था।
बंद रहेगी शराब दुकाने
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी लोकेश कुमार जांगिड द्वारा लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतगणना दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिसके तहत जिले की सभी मदिरा की दुकाने एवं होटल, बार पूर्णतः बंद रहेगे।
जारी आदेश के अनुसार लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत 04 जून को मतगणना संपन्न होगी, इसी क्रम में मतगणना दिवस 04 जून को शुष्क दिवस घोषित किया गया है तथा संपूर्ण दिवस के लिए शराब दुकाने बंद रहेगी।
मतगणना केन्द्र में मोबाइल फोन तथा शस्त्रों पर रहेगा प्रतिंबध
लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतगणना 4 जून को होगी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार मतगणना केन्द्र में केवल मतगणना कर्मचारी, उम्मीदवार तथा उनके अनुमति प्राप्त मतगणना एजेण्ट एवं निर्वाचन आयोग तथा निर्वाचन कार्यालय से जारी प्रवेश पत्रधारी मीडियाकर्मी ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना केन्द्र में मोबाइल फोन उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना केन्द्र में किसी भी तरह के विस्फोटक अस्त्र-शस्त्र का भी प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी उम्मीदवार को शस्त्र सुरक्षा प्राप्त है तो केवल उम्मीदवार को ही प्रवेश मिलेगा। उनके सुरक्षाकर्मी को मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। मतगणना केन्द्र में धूम्रपान पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। मतगणना केन्द्र में आने वाले अधिकारी-कर्मचारी उम्मीदवार तथा उनके मतगणना एजेण्ट अपने प्रवेश पत्र साथ रखें। मतगणना केन्द्र में मोबाइल फोन, धूम्रपान सामग्री तथा किसी तरह का भोजन पदार्थ साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
मतगणना के संबंध में मीडियाकर्मियों के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान मोबाइल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। मीडियाकर्मी केवल मतगणना स्थल पर बने मीडिया सेंटर तक एक मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप, ट्रायपॉड ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान मीडिया के लिए चिन्हित स्थान तक अल्प अवधि के लिए मीडिया कर्मियों को वीडियो कैमरा एवं स्टिल कैमरा ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान व्यक्तिगत सीयू, वीवीपैट या मतपत्र पर दर्ज किए गए मतदान की तस्वीर खींचना प्रतिबंधित है। मीडियाकर्मी सीमित संख्या के बैच में स्कॉट ऑफिसर्स के साथ ही मतगणना कक्ष का भ्रमण करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पासधारी मीडिया कर्मियों को ही मतगणना स्थल, मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी।