Monday, December 23, 2024

  अस्पतालो में रोगियों के लिए क्लीनिकल एवं बुनियादी सुविधाएं बढाई जायें-कलेक्टर प्लेटलेटस कम्पोनेंट यूनिट का प्रस्ताव भेजने के निर्देश जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

Spread the love

प्लेटलेटस कम्पोनेंट यूनिट का प्रस्ताव भेजने के निर्देश
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
श्योपुर, 23 -5- 2024
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में रोगियों के लिए क्लीनिकल मेडिकल फेसेलिटी बढाने के साथ ही बुनियादी सुविधाएं भी बढाई जायें। अस्पतालो में स्ट्रेचर से लेकर पर्याप्त संख्या में आवश्यकतानुसार पंखे, कूलर, एसी, आरओ विंद वाटरकूलर, बैठने के लिए बेंच आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। इस दौरान उन्होने जिला चिकित्सालय श्योपुर में संचालित ब्लड बैंक में प्लेटलेटस कम्पोनेंट यूनिट शुरू करने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि अस्पतालो में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति सुनिश्चित की जायें एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए उनके माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजे जायें। मेडिकल कॉलेज को दृष्टिगत रखते हुए एमआरआई मशीन का प्रस्ताव भी वरिष्ठ स्तर पर भेजने के निर्देश दिये गये। उन्होने अगरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवनिर्मित भवन में अस्पताल संचालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि गिरधरपुर, ओछापुरा, गसवानी, उमरीकला एवं मगरधा में प्रसूति की सुविधा शुरू की जायें। आवदा एवं सेंसईपुरा में डिलेवरी प्वांइट पर जननी एक्सप्रेस वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की जायें।
बैठक में बताया गया कि बडौदा, कराहल एवं विजयपुर के अस्पतालो के लिए अल्ट्रासाउड मशीनो की डिमांड भेजी गई है, इन स्थानो पर मशीने उपलब्ध होने के बाद माह की प्रत्येक 9 व 25 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच एवं परीक्षण के लिए लगाये जाने वाले कैम्प में जिला स्तर से जाने वाले विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा जांच की जा सकेंगी। इसके साथ ही नियमित जाचं के लिए रेडियोलॉजिस्ट एवं टेक्निशियन की व्यवस्था के प्रयास भी किये जा रहे है। वर्तमान में विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सिविल अस्पताल के रूप में अपग्रेड किया गया है, जिसके लिए नया भवन निर्माण भी प्रस्तावित है।
दिनभर चली बैठक में स्वास्थ्य विभाग अतंर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई।
ओपीडी में समय पर बैठे डॉक्टर
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय सहित अन्य स्थानों पर ओपीडी में समय पर चिकित्सको के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। उन्होने कहा कि जिला अस्पताल में सभी चिकित्सक ओपीडी समय प्रातः 09 बजे से बैठेगे। वार्डो का रांउड ओपीडी समय से पहले लिया जायेगा। इसी प्रकार शाम को 5 से 6 बजे तक चिकित्सक ओपीडी में उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय में उनके द्वारा किये गये भ्रमण के दौरान जो सुधारात्मक उपाय बताये गये थे, उनकी पालना 04 दिवस में किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि श्योपुर जिला चिकित्सालय में एसी, कूलर, पंखे, वाटरकूलर, बेंच आदि लगाये जाये। इसके अलावा वर्तमान को गर्मीयों के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए कल से ही 20 कूलर रोगियों के लिए लगाये जायें। कराहल अस्पताल में भी 04 कूलर लगाये जाने के निर्देश दिये गये। एनआरसी एवं एसएनसीयू में एसी लगाये जाने के निर्देश भी दिये।
उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर सूचना पटल बनाये
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि जिले के सभी 104 उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर सूचना पटल बनाये जायें, जिन पर सीएचओ, एएनएम, बीएमओ, सीएमओ के नाम, नंबर अंकित किये जायें, इसके साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र के खुलने का समय भी अंकित किया जायें। यह सुनिश्चित किया जाये कि सीएचओ, अपने-अपने मुख्यालय पर रहें तथा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि अपने सब सेंटर के अलावा अन्य सब सेंटर में टीकाकरण करने के लिए एनएचएम की गाइडलाइन अनुसार संबंधित एएनएम को प्रत्येक टीकाकरण सत्र के लिए 525 रूपये की राशि अतिरिक्त प्रदान की जायें। सीएचओ भी टीकाकरण सत्र में उपस्थित रहकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें। उन्होने निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओं की जांच तथा आयुष्मान कार्ड का डाटा लेकर सीएचओ के कार्यो की समीक्षा की जायें तथा उक्त दोनो योजनाओं में काम नही करने वाले सीएचओ के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही प्रस्तावित की जायें।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत, सिविल सर्जन डॉ दिलीप सिकरवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएन सक्सैना, डॉ एसएन बिंदल, डॉ यतेन्द्र रावत, डॉ राजेन्द्र वर्मा, डीपीएम  सौमित्र बुधोलिया सहित कराहल, विजयपुर, बडौदा के बीएमओ, बीपीएम तथा अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुडे अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news