Monday, December 23, 2024

बसो की फिटनेस, परमिट जांच, 35 हजार से अधिक की राशि वसूली

Spread the love

श्योपुर, 21 -5- 2024
परिवहन आयुक्त म०प्र० ग्वालियर के मार्गदर्शन में तथा कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा गत सोमवार को टीएल बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला परिवहन अधिकारी श्री आरएस चिकवा द्वारा यात्री बसो की चैकिंग कर फिटनेस, परमिट, बीमा आदि दस्तावेजो का निरीक्षण किया गया तथा कमियां पाये जाने पर 35 हजार 500 रूपये की समन शुल्क राशि वसूल की गई।


जिला परिवहन अधिकारी  आरएस चिकवा ने बताया कि आज विजयपुर, ग्वालियर मार्ग पर चल रही यात्री बसों की चैकिंग की गई, यात्री बसों की चैकिंग में फिटनेस, परमिट, पीयुसी, बीमा आदि दस्तावेजों की जाँच की गई तथा नियम विरूद्ध पाये गये वाहनो से शासकीय समन शुल्क राशि रुपए 35500 वसूल किया गया एवं सभी यात्री वाहन संचालको को हिदायत दी गई की अपनी वाहनों का संचालन पूर्ण दस्तावेजों जैसे फिटनेस, परमिट, पीयुसी, बीमा होने पर ही किया जायें। उन्होने बताया कि चेकिंग की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी तथा नियम विरुद्ध संचालन एवं दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम की धाराओं के तहत नियमानुसार चालानी कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news