Saturday, December 21, 2024

बुजुर्गो के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर आज श्योपुर, कराहल, बडौदा, विजयपुर, ढोढर व अगरा में लगेंगे शिविर

Spread the love

श्योपुर, 19 -5-2024
राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत आज 20 मई 2024 को जिला अस्पताल श्योपुर सहित कराहल, विजयपुर, बडौदा, ढोढर एवं अगरा के अस्पतालो में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाये जायेंगे।
सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वृद्धजनों के सघन स्वास्थ्य परीक्षण, जांच उपचार एवं उचित परामर्श के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे है, जिसमें असंचारी रोगों जैसे बीपी, डायबिटीज आदि मरीजों की स्क्रीनिंग एवं उपचार किया जावेगा तथा हडडी रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, मानसिक रोग, नाक कान गला इत्यादि समस्याओं का परीक्षण एवं उपचार दिया जावेगा। इसके अलावा कैम्प में आए हुए समस्त पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी कार्ड बनाकर वितरण किए जावेगें। वृृद्धजनों की कमर दर्द, गर्दन दर्द आदि के मामलो में फिजियोथैरेपी के माध्यम से उपचार किया जायेंगा। शिविर में जागरूकता के लिए वृृद्धजनों को घर पर कैसे करें अपने स्वास्थ्य की देखभाल के संबंध में राष्ट्रीय पहल फोल्डर दिया जावेगा।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news