Monday, December 23, 2024

सिंगल यूज प्लास्टिक का चलन रोकने के लिए कार्यवाही करें-कलेक्टर दुकानदार को दुकान पर डस्टबीन रखने के लिए प्रेरित किया जायें 20 जून तक नालो की सफाई करने का आदेश जारी

Spread the love

श्योपुर, 17 -5- 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित नगरीय निकाय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए निर्देश दिये कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को दृष्टिगत रखते हुए इसका चलन रोकने के लिए चालानी कार्यवाही की जायें। उन्होने कहा कि प्रत्येक दुकान पर दुकानदार द्वारा डस्टबीन रखी जाये। इसके साथ ही बारिश पूर्व 20 जून तक सभी नगरीय निकायो को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित छोटे-बडे नालो की सफाई करने के आदेश भी जारी किये गये है।

कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि डिस्पोजेबल सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के चलते लोगों को इसका उपयोग नही करने के लिए जागरूक किया जाये तथा उपयोग रोकने के लिए चालानी कार्यवाही भी की जायें। उन्होने कहा कि प्रत्येक दुकानदार अपनी-अपनी दुकान पर डस्टबीन रखेगे जो पुठ्ठे के गत्ते, कार्टून, लकडी की खोका आदि के रूप में भी हो सकती है। इसी प्रकार चिप्स आदि बेचने वाले दुकानदार भी रेपर पैकिंग को फेकने के लिए डस्टबीन रखेगे। इसके अलावा नगरीय निकायो द्वारा भी नियमित दूरी के अंतराल पर बडी डस्टबीन रखवाई जाये। प्लास्टिक, पन्नी आदि के डस्टबीन में जाने से नाले और नालियों के चौक होने की समस्या में भी कुछ सुधार होगा।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि तीनों नगरीय निकायों को नालो की साफ-सफाई के संबंध में आदेश जारी किये गये है, जिसके क्रम में 10 जून तक सभी नाले-नालियों की सफाई कर ली जायें। इसके बाद 10 से 20 जून तक फिर से अभियान चलाकर एक बार और साफ-सफाई का काम किया जायें, जिससे बारिश में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि जिन नगरीय निकायो के क्षेत्र में नदिया है, उनके सरंक्षण के लिए कार्य किया जायें तथा जलकुभी और काई हटाने का कार्य किया जायें।
पार्को का रख-रखाव करने के निर्देश
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने नगरीय निकायो अंतर्गत पार्को के रख-रखाव के संबंध में निर्देश दिये कि प्रत्येक पार्क में नियमित रूप से घास की वाटरिंग की जायें, घास कटिंग एवं पेड-पौधो के रख-रखाव की व्यवस्था का नियमित रूप से की जायें। पार्को में लगे खेल उपकरणों का संधारण समय-समय पर किया जायें, पार्क की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायें तथा पर्याप्त रूप से बैठने के लिए बेंच लगाई जायें। सभी पार्को में टायलेट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायें।
स्वच्छता के लिए व्यवहार परिवर्तन की जरूरत
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड ने बैठक के दौरान कहा कि स्वच्छता के लिए लोगों के व्यवहार में परिवर्तन की जरूरत है, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। कचरा गाडी रोजाना डोर टू डोर कचरे का कलेक्शन करें, यह सुनिश्चित किया जायें। साथ ही लोगों को इस बात के लिए भी जागरूक किया जायें कि घरो में गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबीन में रखे तथा कचरा वाहन में भी अलग-अलग कम्पार्टमेंट में कचरा डाले। उन्होने कहा कि कचरा वाहनो में लगे जीपीएस सिस्टम को एक्टिव किया जायें तथा नगरीय निकाय में कन्ट्रोलरूम बनाकर वाहनो की मॉनीटरिंग की जायें। इसके साथ ही वार्ड प्रभारी प्रत्येक दिन अपने-अपने वार्ड में पहुंचकर लोगों से फीडबैक ले कि कचरा वाहन नियमित रूप से आ रहें है। उन्होने कहा कि पिछले साल स्वच्छता रैकिंग में श्योपुर को 413 रैंक मिली थी, इस बार के लिए टॉप-100 में आने का लक्ष्य निर्धारित कर स्वच्छता की दिशा में कार्य किया जायें।
पार्वती जलावर्धन योजना की समीक्षा
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा बैठक के दौरान पूर्व से प्रगतिरत पार्वती जलावर्धन योजना की समीक्षा की गई। इस योजना के तहत नगरीय निकाय श्योपुर एवं बडौदा को पेयजल की आपूर्ति की जायें। एमपीयूडीसी के अधिकारियों ने बताया कि पार्वती नदी पर एनीकेट, इंटेकवैल तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए डिजाइन और ड्राईग का कार्य प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट भोपाल के स्तर पर प्रोसेस में है। इंटेकवैल से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक बिछाई जाने वाली 8.204 किलोमीटर पाइपलाइन में से 7.1 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है। इसी प्रकार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से बडौदा श्योपुर के लिए बिछाई जाने वाली 45 किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन में से साढे 6 किलोमीटर पाइपलाइन का कार्य पूरा कर लिया गया है। श्योपुर में 6 स्थानो पर ओवर हेड टैंक, पानी की टंकी का कार्य भी चल रहा है।

बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं डूडा के प्रभारी अधिकारी  संजय जैन, सीएमओ श्योपुर  सतीश मटसेनिया, सीएमओ बडौदा  ओमप्रकाश आर्य, उपयंत्री  पवन गर्ग सहित नगरीय निकाय श्योपुर, बडौदा, विजयपुर के अधिकारी तथा एमपीयूडीसी के अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news