श्योपुर, 07 -5- 2024
लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत अभूतपूर्व उत्साह के बीच श्योपुर जिले की दोनो विधानसभाओ में मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया।
श्योपुर एवं विजयपुर विधासनभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया सभी 656 मतदान केन्द्रों पर निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कम्युनीकेशन टीम के आंकडो के अनुसार श्योपुर जिले का कुल वोट प्रतिशत 69.17 रहा है। कुल 05 लाख 14 हजार 234 मतदाताओ में से 03 लाख 55 हजार 716 मतदाताओं ने मतदान किया।
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में जहां 69.49 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा वोट डाले गये, वही विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 68.86 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 97 हजार 538 पुरूष मतदाताओं तथा 82 हजार 642 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डाले, पुरूष मतदान का प्रतिशत 72.83 तथा महिला मतदान का प्रतिशत 65.92 रहा, कुल 01 लाख 80 हजार 181 वोट डाले गये।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदान का प्रतिशत 69.05 तथा महिला मतदान का प्रतिशत 68.64 रहा है, यहां 92 हजार 354 पुरूष मतदाताओं ने तथा 83 हजार 179 महिला मतदाताओ ने मतदान किया, कुल 01 लाख 75 हजार 535 वोट डाले गये। दोनो विधानसभा क्षेत्रो में 03 वोट थर्ड जेण्डर के भी थे, जिनके द्वारा शत प्रतिशत मतदान किया गया। मतदान की प्रक्रिया के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेश कुमार जांगिड, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आंनद, सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, रिटर्निग आफिसर श्योपुर श्री मनोज गढवाल, विजयपुर श्री बीएस श्रीवास्तव, एसडीएम कराहल श्री उदयवीर सिंह सिकरवार द्वारा सतत् रूप से मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्था के संबंध में जायजा लिया गया।
100 महिला प्रबंधित बूथ बनाये गये
श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 100 महिला प्रबंधित बूथ बनाये गये थे, श्योपुर में 65 तथा विजयपुर में 35 बूथ बनाये गये। इन मतदान केन्द्रों पर मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया मतदान दलो में शामिल महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संपन्न कराई गई, पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित इन सभी बूथो पर निर्वाध रूप से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई।