Friday, December 20, 2024

चुनाव में 200 के लगभग छोटी-बडी बसो सहित लगेगे 533 वाहन जीपीएस से सिस्टम से रहेगी वाहनो की निगरानी

Spread the love

श्योपुर, 02-5- 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  लोकेश कुमार जांगिड के नेतृत्व में लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत श्योपुर जिले की विधानसभा श्योपुर और विजयपुर में चुनाव कराने के लिए कुल 533 वाहन लगेंगे, सेक्टर अधिकारियों, मतदान दलो एवं अन्य निर्वाचन सामग्री को लेकर जाने वाले सभी वाहन जीपीएस सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी में रहेंगे।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी ने बताया कि निर्वाचन के दौरान परिवहन व्यवस्था के लिए 43 मिनी बस, 156 बडी बसे, 260 जीप, 22 ट्रक, 40 ट्रेक्टर, 12 टाटा मैजिक वाहनो की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। यह वाहन सेक्टर अधिकारियों, पुलिस बल, मतदान दलो तथा निर्वाचन सामग्री के परिवहन में उपयोग होंगे। सेक्टर अधिकारियों सहित मतदान दल एवं ईव्हीएम मशीनो को लेकर मतदान केन्द्रो तक जाने वाले वाहनो एवं अन्य निर्वाचन सामग्री के परिवहन में उपयोग होने वाले सभी वाहनों को जीपीएस ट्रेकिंग पर रखा जायेगा। जिससे सभी वाहनो की ऑनलाइन ट्रेकिंग हो सकेगी। उन्होने कहा कि सेक्टर अधिकारियों के वाहनो में जीपीएस सिस्टम लगा दिये गये है। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त 33 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त 37 सभी सेक्टर अधिकारियों के वाहनो में यह सिस्टम लगा दिये गये है। उन्होने बताया कि महिला प्रबंधित बूथो के लिए 14 महिला अधिकारियों को अतिरिक्त सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 09 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 05 अतिरिक्त सेक्टर अधिकारी बनाये गये है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के तहत 100 महिला प्रबंधित बूथ बनाये गये है, जिनमें 65 बूथ श्योपुर के तथा 35 विजयपुर के शामिल है। इन महिला प्रबंधित मतदान केन्द्रो पर मतदान की सभी प्रक्रिया महिला मतदान अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संपन्न कराई जायेगी।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news