श्योपुर, 21 -4- 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड ने निर्वाचन कार्यो के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारिया पूर्ण की जाये। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदान पूर्व की जाने वाली तैयारिया सुनिश्चित की जाये तथा मतदान दलो एवं वाहनो की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढाने के लिए ग्राम स्तर पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जाये तथा लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया जायें। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्रो पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। संबंधित एआरओ यह सुनिश्चित कर ले कि सभी मतदान केन्द्रों पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। उन्होने कहा कि 50 के लगभग आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जायें।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने कहा कि जिले में निर्भिक, निर्विघ्न एवं स्वतंत्र रूप से मतदान के लिए सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित किये जाये तथा असामाजिक, अवांछित तत्वो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध बांउडओवर की कार्यवाही की जायें।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, डीएफओ सामान्य वन मंडल सीएस चौहान, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम श्योपुर मनोज गढवाल, कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार, विजयपुर बीएस श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन एवं वायएस तोमर, एसडीओपी श्योपुर राजीव कुमार गुप्ता, बडौदा प्रवीण आष्ठाना तथा निर्वाचन कार्यो के लिए नियुक्त 16 नोडल अधिकारी उपस्थित थे।