भगवन श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देश वासियों में उत्साह बढ़ता नजर आ रहा है
वहीं 17 अप्रैल को राम नवमी पर श्री राम जन्म महोत्सव समिति द्वारा किला स्थित श्री राम जानकी मन्दिर में दिन भर भव्य आयोजन होते रहे भजन कीर्तन राम धुन चलती रही हजारों भक्त जन दर्शन लाभ लेते रहे उसके बाद महाआरती के दर्शन कर प्रसाद वितरण किया उसके बाद पूरे शहर में चल समारोह श्री राम जी की झांकी निकाली जिसमें हजारों श्रद्धालु भक्त नाचते गाते हुए जय श्री राम के उदघोष के साथ चल रहे थे चल समारोह में अयोध्या में बिराजमान रामलला के दर्शन भी हुए इसके साथ ही गंगा पार करते केवट सम्बाद सहित अशोक्बतिका में माता सीता हनुमान सम्बाद के दर्शन भी कराए उनके स्वागत हेतू नगर के मन्दिर समिति और सन्गठन राजनितिक पार्टियों के दलों से लेकर नगरपालिका अध्यक्ष सहित अपने स्टाल लगाकर फूल वर्षा करते रहे और कोई शरबत तो कोई कुल्फी मावा मिठाई खिला रहे थे पूरा शहर श्री राम मय हो रहा है