Wednesday, December 18, 2024

कलेक्ट्रेट भवन में लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ

Spread the love

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थानीय ग्रामीणजनों व अन्य पक्षकारों को निःशुल्क एवं मूलभूत विधिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की तर्ज पर स्थापित प्राथमिक विधिक सेवा केन्द्र है

श्योपुर, 15 अपै्रल 2024

माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर श्री राकेश कुमार गुप्त व कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड़ के द्वारा आज कलेक्ट्रेट भवन में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का औपचारिक शुभारंभ फीता काटकर किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राकेश कुमार गुप्त द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण व जनसामान्य विधिक सहायता एवं सलाह हेतु स्थापित लीगल एड क्लीनिक की उपयोगिता व कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराते हुये बताया कि उक्त क्लीनिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थानीय ग्रामीणजनों व अन्य पक्षकारों को निःशुल्क एवं मूलभूत विधिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की तर्ज पर स्थापित प्राथमिक विधिक सेवा केन्द्र है। ये केन्द्र स्थानीय व्यक्तियों के विधिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिये कार्य करतें है। कानून और न्याय के क्षेत्र में गरीब और असहाय व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराये जाने की मंशा हेतु इस क्लीनिक की स्थापना की गई है ताकि किसी भी व्यक्ति को धन की कमी या अन्य किसी कारण से वकील की सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पाती है उन्हें विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं का लाभ दिया जाकर उसे वकील एवं अन्य सुविधाओं का लाभ प्रदाय किया जा सके।
इसी क्रम में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा कलेक्ट्रेट में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना के उद्देश्य के बारे में बताया कि किसी भी पक्षकार को राजस्व के मामलें जैसे सीमांकन, नामातंरण व बंटवारा आदि से संबंधित प्रकरणों में पात्र व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है जिसके लिये दो पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा उक्त क्लीनिक में उपस्थित होकर संबंधित पात्र व्यक्तियों के आवेदन बनाने में मद्द की जायेगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के सचिव श्री अरूण कुमार खरादी द्वारा अवगत करया कि नालया की योजना लीगल एड क्लीनिक के अंतर्गत पैरालीगल वालेंटियर्स के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता व सलाह उपलब्ध कराई जाती है।
उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में  अरूण कुमार खरादी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर,  संजय जैन, डिप्टी कलेक्टर, जिला श्योपुर, श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, पैनल अधिवक्ता  नकुल जैन,  मनोज कुमार मीणा, पैरालीगल वालेंटियर्स सहित कार्यालय कलेक्ट्रेट व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news